7th Pay Commission: नये साल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी, DA में बढ़ोतरी की उम्मीद

बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नये साल में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. डीए को लेकर सरकार साल में दो बाद फैसला लेती है. एक तो जुलाई में और दूसरा जनवरी में.

By ArbindKumar Mishra | December 25, 2022 2:05 PM

7th Pay Commission: साल 2023 केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आने वाला है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार अपने कर्मचारियों को नये साल का तोहफा दे सकती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीएम में बढ़ोतरी कर सकती है. यही नहीं बकाये डीए का भुगतान भी कर सकती है.

नये साल में बढ़ सकता है 4 फीसदी तक डीए

बढ़ती महंगाई के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर्मचारियों को तोहफा दे सकती है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि नये साल में केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. डीए को लेकर सरकार साल में दो बाद फैसला लेती है. एक तो जुलाई में और दूसरा जनवरी में. जुलाई 2022 में केंद्र सरकार कर्मचारियों को 4 फीसदी डीए बढ़ोतरी का तोहफा दे चुकी है. अब जनवरी 2023 में भी 4 फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है. अगर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है, तो कर्मचारियों का डीए 38 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा.

बकाया डीए के भुगतान पर भी फैसला ले सकती है सरकार

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के बकाया डीए भुगतान पर भी फैसला ले सकती है. पिछले 18 महीने से कर्मचारियों के डीए भुगतान का मामला अटका हुआ है. मालूम हो जनवरी 2020 से जून 2021 तक डीए लंबित है. जिसके भुगतान की मांग लगातार हो रही है.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा संभाल चुकीं शालिनी, आज करती हैं ये काम, ऐसी है संघर्ष की कहानी
Also Read: 7th Pay Commission: हेमंत सरकार के फैसले से विश्वविद्यालयों, कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मियों की निकली लॉटरी

Next Article

Exit mobile version