क्रेडिट स्कोर तेजी से बढ़ाना है? ये 5 कदम 6 महीने में बदल देंगे पूरा रिकॉर्ड
Credit Score Improvement Tips: सिर्फ छह महीने में क्रेडिट स्कोर सुधारा जा सकता है, अगर कुछ जरूरी वित्तीय आदतों को समय पर अपनाया जाए। सही रीपेमेंट, कम क्रेडिट उपयोग और सटीक रिपोर्ट अपडेट आपके स्कोर को तेजी से ऊपर ले जाते हैं. बेहतर स्कोर से लोन मंजूरी और ब्याज दर दोनों पर बड़ा फायदा मिलता है.
Credit Score Improvement Tips: अपने क्रेडिट स्कोर को बेहतर बनाना मुश्किल काम नहीं है, बशर्ते आप सही रणनीति अपनाएं. छह महीने की लगातार कोशिश आपको 750 से ऊपर का मजबूत स्कोर दिला सकती है जिससे न सिर्फ लोन आसानी से मंजूर होते हैं बल्कि ब्याज दरों में भी राहत मिलती है. कई बैंक अच्छे स्कोर वालों को प्रीमियम क्रेडिट लिमिट और स्पेशल ऑफर भी उपलब्ध कराते हैं. आइए जानते हैं वे कदम, जिनसे आपका स्कोर तेज़ी से ऊपर जा सकता है.
गलतियों वाली क्रेडिट रिपोर्ट सबसे बड़ा खतरा
अच्छा स्कोर पाने का पहला नियम है अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की जांच. कई बार पुराने लोन, गलत EMI स्टेटस, या अपरिचित एंट्री आपके स्कोर को नुकसान पहुंचाते हैं. रिपोर्ट में दिख रही हर गलत जानकारी को तुरंत डिस्प्यूट कर सुधार करवाना जरूरी है. कई लोगों का स्कोर सिर्फ रिपोर्ट अपडेट होने भर से ही सुधर जाता है.
रीपेमेंट हिस्ट्री बनाती है भरोसा
एक ही लेट पेमेंट भी आपके क्रेडिट स्कोर को महीनों पीछे धकेल सकती है. अगर आप समय पर बिल भरना भूल जाते हैं, तो ऑटो-डेबिट या ऑटो-पे का विकल्प अपनाएं. तय तारीख को EMI और कार्ड बिल अपने आप कट जाते हैं, जिससे आपकी हिस्ट्री लगातार पॉजिटिव बनी रहती है.
क्रेडिट यूटिलाइजेशन 40% के भीतर रखें
क्रेडिट कार्ड लिमिट का ज्यादा इस्तेमाल बैंकों को संकेत देता है कि आपको फंड की लगातार जरूरत पड़ रही है. आपके खर्च का अनुपात (Credit Utilization Ratio) 40% से ज्यादा होते ही स्कोर की ग्रोथ धीमी पड़ जाती है. कम खर्च और ऊँची लिमिट हमेशा आपके पक्ष में काम करती है.
एक साथ कई लोन की इनक्वायरी से बचें
कम समय में कई बार लोन के लिए अप्लाई करना आपके स्कोर को गहरा नुकसान पहुंचाता है. छह महीने के सुधार काल में नया क्रेडिट लेने से बचना ही बेहतर है. कम हार्ड इनक्वायरी = अधिक स्कोर ग्रोथ.
जरूरत न होने पर नए अकाउंट बंद करें, पुराने नहीं
पुराने खातों का लंबा ट्रैक रिकॉर्ड आपके स्कोर को मजबूती देता है. इसलिए पुराने कार्ड या लोन खातों को बंद न करें. अगर आपके पास बहुत अधिक अकाउंट हैं, तो सिर्फ वही बंद करें जो अपेक्षाकृत नए हैं या जरूरत से ज्यादा हैं.
Also Read: बच्चे का भविष्य अब होगा पूरी तरह सुरक्षित, LIC का ये प्लान दे रहा गारंटीड रिटर्न और मेगा फंड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
