टाटा जेएलआर ने जर्मनी में लांच की पहली SUV F-PACE, 2016 में आयेगी भारत में

फ्रैंकफर्ट : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने जर्मनी में एफ-पेस मॉडल के साथ एसयूवी बाजार में कदम रखा है. यह मॉडल 2016 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में आने की संभावना है. फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश एफ-पेस स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) को ‘जबरदस्त व्यवहारिक स्पोर्ट्स कार’ बताया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2015 4:29 PM

फ्रैंकफर्ट : टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने जर्मनी में एफ-पेस मॉडल के साथ एसयूवी बाजार में कदम रखा है. यह मॉडल 2016 की दूसरी छमाही में भारतीय बाजार में आने की संभावना है. फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पेश एफ-पेस स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल (एसयूवी) को ‘जबरदस्त व्यवहारिक स्पोर्ट्स कार’ बताया जा रहा है, जिसमें आधुनिक प्रौद्योगिकी के साथ ब्रिटेन की लग्जरी कार ब्रांड की भावना जुडी है.

एफ-पेस एसयूवी के अगले साल की शुरुआत में यूरोप और अमेरिकी बाजार में पेश किये जाने की उम्मीद है, जबकि भारतीय बाजार में इसके 2016 की दूसरी छमाही में आने की संभावना है. जेएलआर इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक रोहित सूरी ने कहा, ‘भारत में क्रॉसओवर खंड तेजी से बढ रहा है जिसमें यह कार निश्चित तौर पर लोगों को मोहित करेगी. कीमत निर्धारण के बारे में अभी फैसला करना बाकी है क्योंकि भारतीय बाजार में हमेशा से ही यह चुनौती रहा है.’

इस का विनिर्माण ब्रिटेन में जेएलआर की 50 करोड पौंड की सोलीहल फैक्टरी में किया जाएगा.

जानें फीचर्स

एडवांस एरो डायनेमिक स्‍टाइल

एलॉय व्‍हील

इलेक्‍ट्रानिक पावर असिस्‍टेड स्‍टेयरिंग

2.01 Lt i4 टर्बोचार्ज डीजल इंजन

यूनिक ऑल सर्फेस प्रोग्रेस कंट्रोल

स्‍पोर्टिंग लग्‍जरी

इंटेरियर मूड लाइटिंग

रियर सीट वाइड स्‍पेस

पैनोरेमिक रूफ

पार्क असिस्‍ट

सामान रखने के लिए काफी जगह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.