इन्फोसिस ने के वी कामत की जगह आर शेषासयी को गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया

नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने आज कहा कि उसके बोर्ड ने आर शेषासयी को गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है. शेषासयी इस पद पर के वी कामत की जगह लेंगे और उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है. उल्लेखनीय है कि कामत इन्फोसिस बोर्ड के चेयरमैन व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2015 4:59 PM
नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस ने आज कहा कि उसके बोर्ड ने आर शेषासयी को गैर कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया है. शेषासयी इस पद पर के वी कामत की जगह लेंगे और उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है.
उल्लेखनीय है कि कामत इन्फोसिस बोर्ड के चेयरमैन व स्वतंत्र निदेशक पद से हट रहे हैं. भारत सरकार की ओर से उन्हें ब्रिक्स बैंक का पहला अध्यक्ष नामांकित किया गया है.
इस बारे में इन्फोसिस कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि शेषासयी जनवरी 2011 से ही बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक हैं और वे ऑडिट समिति के चेयरपर्सन भी हैं.

Next Article

Exit mobile version