22,000 करोड़ रुपये की संपत्ति बेचेगा जेपी ग्रुप, कहा-बिक्री का कंपनी के प्रदर्शन से लेना-देना नहीं

नयी दिल्ली : जेपी समूह ने आज कहा कि उसने 22,000 करोड रुपये से अधिक की संपत्ति बेचने के लिये कदम उठाया है. यह विनिवेश सितंबर तक पूरा होगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, जेपी समूह ने 22,000 करोड रुपये से अधिक की संपत्ति के विनिवेश के लिये कदम उठाया है. यह बिक्री सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2015 8:05 PM
नयी दिल्ली : जेपी समूह ने आज कहा कि उसने 22,000 करोड रुपये से अधिक की संपत्ति बेचने के लिये कदम उठाया है. यह विनिवेश सितंबर तक पूरा होगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा, जेपी समूह ने 22,000 करोड रुपये से अधिक की संपत्ति के विनिवेश के लिये कदम उठाया है. यह बिक्री सितंबर 2015 तक पूरी हो जाएगी. समूह ने आरोप लगाया कि कुछ स्वार्थी तत्व खेल कर रहे हैं और वे ऋण भुगतान दायित्वों में चूक, समेत समूह के बारे में मनगढंत स्टोरी प्लांट कर रहे हैं.
जेपी समूह ने कहा, हम स्पष्ट रुप से सभी अफवाहों को खारिज करते हैं और शेयरधारकों की आशंकाओं को दूर करते हैं. शेयर भाव में गिरावट के लिये कंपनी के प्रदर्शन या हमारे किसी कर्जदाता की कार्रवाई से कोई लेना-देना नहीं है.
जेपी समूह के चेयरमैन मनोज गौड ने कहा कि तथ्यों और वास्तविक स्थिति को जांचे बिना निहित स्वार्थी हित रखने वाले लोगों द्वारा इस तरह की कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट प्लांट करना काफी दुखदायी है. बंबई शेयर बाजार में जयप्रकाश एसोसियेट्स का शेयर आज 13.05 रुपये पर बंद हुआ जो कि 20.67 प्रतिशत नीचे रहा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.