बैंक ऑफ बडौदा ने पैसे भेजने के कारोबार के लिए यूएएइ एक्सचेंज से किया समझौता

दुबई : सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक ऑफ बडौदा ने प्रवासी भारतीयों को विदेश से देश में धन भेजने की तत्काल सुविधा के लिए संयुक्त अरब अमीरात के यूएई एक्सचेंज के साथ समझौता किया है. वैश्विक स्तर पर धन पहुंचाने का काम करने वाला यूएई एक्सचेंज करीब 79 लाख लोगों की सेवा कर रहा है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2015 4:19 PM

दुबई : सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक ऑफ बडौदा ने प्रवासी भारतीयों को विदेश से देश में धन भेजने की तत्काल सुविधा के लिए संयुक्त अरब अमीरात के यूएई एक्सचेंज के साथ समझौता किया है. वैश्विक स्तर पर धन पहुंचाने का काम करने वाला यूएई एक्सचेंज करीब 79 लाख लोगों की सेवा कर रहा है.

32 देशों में इसकी 750 से अधिक शाखाएं हैं. इस समझौते के तहत खाडी क्षेत्र के लोग वहां से भारत में बैंक ऑफ बडौदा की शाखाओं में अपना धन एक मिनट से भी कम समय में भेज सकेंगे. यूएई एक्सचेंज के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी बी आर सेट्ठी ने कहा, ‘बैंक ऑफ बडौदा के साथ हमारा पुराना संबंध हैं.मुझे पूरा विश्वास है कि इस समझौते से हमारा रिश्ता और मजबूत होगा. इससे उपभोक्ताओं को जिस खाते में धन भेजना है उसमें एक मिनट में धन पहुंचाया जा सकेगा.’

Next Article

Exit mobile version