तमिलनाडु में बड़ा कारखाना लगाएगी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा कंपनी
चेन्नई: वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने तमिलनाडु में 4,000 करोड़ रुपये की लागत के साथ बड़ा कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव किया है. इस कारखाने में कंपनी भविष्य के मॉडल वाले वाहनों का विनिर्माण करेगी. कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने आज यहां बताया ‘हम दो चरणों में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. यह […]
चेन्नई: वाहन कंपनी महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ने तमिलनाडु में 4,000 करोड़ रुपये की लागत के साथ बड़ा कारखाना स्थापित करने का प्रस्ताव किया है. इस कारखाने में कंपनी भविष्य के मॉडल वाले वाहनों का विनिर्माण करेगी.
कंपनी के शीर्ष अधिकारी ने आज यहां बताया ‘हम दो चरणों में 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे. यह निवेश सात साल के दौरान किया जाएगा.’ महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक (वाहन खंड) पवन गोयनका ने यहां पत्रकारों से कहा ‘पहले चरण में यहां परीक्षण ट्रैक स्थापित की जाएगी, जबकि दूसरे चरण में वाहन संयंत्र बनायी जाएगी.’
उन्होंने बताया कि तमिलनाडु सरकार ने प्रस्तावित इस बड़े कारखाने की स्थापना के लिए कांचीपुरम जिले के चेय्यर में 255 एकड भूमि आवंटित करने का वादा किया है. इस भूमि पर बनने वाला कंपनी का संयंत्र पुणे के बाद देश का सबसे बड़ा कारखाना होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
