विलय की खबरों से आइएनजी वैश्य बैंक और कोटेक बैंक के शेयरों ने छुआ नया शिखर

मुंबई : मीडिया में आइएनजी वैश्य बैंक और कोटेक महिंद्रा बैंक की विलय की खबरें आने के बाद निजी क्षेत्र के इन दो प्रमुख बैंकों के शेयर ने नये शिखर को छुआ. दोनों बैंकों के शेयर ने आज 52 सप्ताह में रिकार्ड बढत हासिल की. कोटक बैंक के शेयर आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 7.28 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 20, 2014 5:25 PM
मुंबई : मीडिया में आइएनजी वैश्य बैंक और कोटेक महिंद्रा बैंक की विलय की खबरें आने के बाद निजी क्षेत्र के इन दो प्रमुख बैंकों के शेयर ने नये शिखर को छुआ. दोनों बैंकों के शेयर ने आज 52 सप्ताह में रिकार्ड बढत हासिल की. कोटक बैंक के शेयर आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज में 7.28 प्रतिशत की बढत के साथ 78.55 रुपये चढ कर 1157.05 रुपये पर पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसके शेयर 6.82 प्रतिशत चढ़ कर 1151 रुपये पर बंद हुए.
वहीं, आइएनजी वैश्य बैंक के शेयर बंबई स्टॉक एक्सचेंज पर 7.15 प्रतिशत चढ कर 54.35 रुपये की बढत के साथ 814.20 रुपये पर बंद हुए. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर आइएनजी वैश्य बैंक के शेयर 7.84 प्रतिशत की बढत के साथ 59.40 रुपये चढ कर 816.95 रुपये पर बंद हुए.
उल्लेखनीय है कि मीडिया में यह खबर प्रमुखता से आयी थी कि कोटक महिंद्रा बैंक जल्द ही आइएनजी वैश्य बैंक का अधिग्रहण करने वाला है. आइएनजी वैश्य बैंक का 16, 500 करोड़ रुपये बाजार मूल्य का अनुमान लगाया है. एक समय में तो आज वैश्य बैंक के शेयर में 10.28 प्रतिशत का उछाल आज दर्ज किया गया. इस विलय के बाद कोटेक बैंक की जारी वित्तीय वर्ष में शाखाएं 600 से बढ कर 1200 तक होने का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version