सेंसेक्स एक माह के उच्च स्तर पर, दीपावली पर शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी

मुंबई : देश के शेयरबाजारों ने सम्वत् वर्ष 2070 आज खुशी-खुशी विदा किया. बंबई शेयर का बाजार का सेंसेक्स 212 अंक चढकर एक माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. कल शेयर बाजार नये जोश के साथ खुलेगा. शुभ मुहूर्त पर खरीदारी से बाजार की नयी ऊंचाईयों को छुने की संभावना बढ़ रही है. हालांकि बाजार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 22, 2014 6:37 PM

मुंबई : देश के शेयरबाजारों ने सम्वत् वर्ष 2070 आज खुशी-खुशी विदा किया. बंबई शेयर का बाजार का सेंसेक्स 212 अंक चढकर एक माह के उच्चस्तर पर पहुंच गया. कल शेयर बाजार नये जोश के साथ खुलेगा. शुभ मुहूर्त पर खरीदारी से बाजार की नयी ऊंचाईयों को छुने की संभावना बढ़ रही है. हालांकि बाजार सिर्फ दो घंटो के लिए खुलेगा लेकिन इस दौरान जोरदारी खरीदारी की संभवाना है.

नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कई आर्थिक सुधारों को आगे बढाने तथा मौजूदा त्योहारी सत्र में कंपनियों की आमदनी बढने की उम्मीद के बीच बाजार में तेजी आई.पिछले तीन सत्रें में 576.31 अंक की बढत दर्ज करने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 211.58 अंक या 0.80 प्रतिशत चढकर 26,787.23 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह दिन में 26,818.33 अंक तक चढ गया था.
तेल एवं गैस क्षेत्र के सुधारों के बाद विधानसभा चुनावों में भाजपा के शानदार प्रदर्शन से उम्मीद बंधी है कि मोदी सरकार अब सुधारों को अधिक तेजी से आगे बढाएगी. इसके अलावा कुछ बडी कंपनियां के उत्साहवर्धक तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा को बल मिला.नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 68.15 अंक या 0.86 प्रतिशत की बढत के साथ 7,995.90 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने 30 सितंबर के बाद पहली बार 8,000 अंक के स्तर को पार किया. बाजार हिंदू सम्वत् वर्ष 2070 में सकारात्मक रख के साथ बंद हुआ. इस अवधि में सेंसेक्स में 26 अंक की बढत दर्ज हुई है.
सम्वत: 2070 में इस दौरान बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 25,000 अरब रपये बढकर 93,320 अरब रपये पर पहुंच गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 21 में लाभ रहा. भेल का शेयर 1.89 प्रतिशत चढा. सिप्ला में 3.43 प्रतिशत, डा रेड्डीज लैब में 2.13 प्रतिशत, एचडीएफसी में 0.89 प्रतिशत, हिंद यूनिलीवर में 1.02 प्रतिशत, एलएंडटी में 2.59 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज में 1.81 प्रतिशत व विप्रो में 1.47 प्रतिशत का लाभ दर्ज हुआ.

Next Article

Exit mobile version