त्‍योहारों में करें 1,888 रुपये में हवाई यात्रा, स्‍पाइसजेट का ऑफर

नयी दिल्‍ली: सीमित अवधि के लिए विशेष किराया पेशकश की एक और कडी पेश करते हुए कम किराए वाली विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने आज रियायत की घोषणा करते हुये कहा कि सब मिलाकर एक तरफ का किराया 1,888 रुपये के निचले स्तर से शुरु होगा. विमानन कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि यदि आप 27 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 25, 2014 3:24 PM

नयी दिल्‍ली: सीमित अवधि के लिए विशेष किराया पेशकश की एक और कडी पेश करते हुए कम किराए वाली विमानन कंपनी स्पाइस जेट ने आज रियायत की घोषणा करते हुये कहा कि सब मिलाकर एक तरफ का किराया 1,888 रुपये के निचले स्तर से शुरु होगा.

विमानन कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि यदि आप 27 अगस्त तक विमान में सीट बुक कराते हैं और 25 सितंबर से 15 जनवरी के बीच यात्रा करते हैं तो यह पेशकश स्पाइसजेट के घरेलू नेटवर्क पर सभी तरह की उडानों पर लागू होगी. उन्होंने कहा कि इस पेशकश के तहत सीमित सीटें उपलब्ध होंगी जो ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर उपलब्ध होंगी और यह समूह में की गई बुकिंग पर लागू नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version