जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम का दावा, पांच फीसदी से नीचे रहेगी विकास दर

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक शोध विभाग के आर्थिक विकास दर से जुड़े अनुमान के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर पांच फीसदी से नीचे रहेगी. पांच फीसदी से नीचे रहेगी विकास दर आईएनएक्स मीडिया मामले में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 14, 2019 8:54 AM

नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के आर्थिक शोध विभाग के आर्थिक विकास दर से जुड़े अनुमान के बाद पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बुधवार को दावा किया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में विकास दर पांच फीसदी से नीचे रहेगी.

पांच फीसदी से नीचे रहेगी विकास दर

आईएनएक्स मीडिया मामले में जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के परिवार ने उनकी तरफ से ट्वीट किया. उन्होंने कहा, ‘विकास दर पांच फीसदी से कम रहेगी. सवाल यह है कि कितना नीचे रहेगी?’ चिदंबरम ने यह दावा भी किया, ‘कृपया याद रखें कि यह एक व्यक्ति द्वारा पैदा की गई दुर्गति है.’

इन कारणों को ठहराया है जिम्मेदार

गौरतलब है कि भारतीय स्टेट बैंक के आर्थिक शोध विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में जीडीपी वृद्धि दर घटकर 4.2 प्रतिशत रहने का अंदेशा है. विकास दर में गिरावट के लिए बैंक ने वाहनों की बिक्री में कमी, हवाई यातायात में कमी, बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि दर स्थिर रहने तथा निर्माण एवं बुनियादी ढांचा क्षेत्र में निवेश में कमी को जिम्मेदार ठहराया है.

Next Article

Exit mobile version