बजट के बाद शेयर बाजार धड़ाम, 352.94 अंक गिरा

मुंबई : बजट पेश होने बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया है और सूचकांक352.94 अंक गिर 39,555.12 पर आ गया है. शेयर बाजार में गिरावट का रुख उसी समय से देखा जा रहा था जब वित्तमंत्री बजट भाषण पढ़ रही थीं. इससे यह प्रतीत होता है कि शेयर बाजार को बजट नहीं भाया है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 5, 2019 10:45 AM

मुंबई : बजट पेश होने बाद शेयर बाजार धड़ाम हो गया है और सूचकांक352.94 अंक गिर 39,555.12 पर आ गया है. शेयर बाजार में गिरावट का रुख उसी समय से देखा जा रहा था जब वित्तमंत्री बजट भाषण पढ़ रही थीं. इससे यह प्रतीत होता है कि शेयर बाजार को बजट नहीं भाया है.

हालांकि आज सुबह बंबई शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त देखा गया था और यह40,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सुबह साढ़े नौ बजे 114.67 अंक यानी 0.29 प्रतिशत बढ़कर 40,022.73 अंक पर पहुंच गया था.
इसके बाद 10 बजकर 15 मिनट पर नीचे आकर 48.84 अंक यानी 0.12 प्रतिशत बढ़कर 39,956.90 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी प्रकार , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 9.85 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 11,956.60 अंक पर पहुंच गया.

अन्य एशियाई बाजारों में , शंघाई कंपोजिट सूचकांक , हेंगसेंग , निक्की और कॉस्पी में भी शुरुआती कारोबार में सीमित दायरे में रहे. शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक , विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 28.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 58.59 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे.

Next Article

Exit mobile version