अब 31 जुलाई तक जीएसटी कंपोजिशन स्कीम का विकल्प चुन सकेंगे सर्विस प्रोवाइडर

नयी दिल्ली : कर विभाग ने 50 लाख रुपये तक का कारोबार करने वाले सेवाप्रदाताओं के लिए कंपोजिशन योजना का विकल्प चुनने की तारीख तीन महीने बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. कंपोजिशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवाप्रदाताओं को छह फीसदी का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) देना होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 3, 2019 4:11 PM

नयी दिल्ली : कर विभाग ने 50 लाख रुपये तक का कारोबार करने वाले सेवाप्रदाताओं के लिए कंपोजिशन योजना का विकल्प चुनने की तारीख तीन महीने बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी है. कंपोजिशन योजना का विकल्प चुनने वाले सेवाप्रदाताओं को छह फीसदी का वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) देना होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री की अगुवाई वाली जीएसटी परिषद ने एक अप्रैल, 2019 से ऐसे सेवाप्रदाताओं को कंपोजिशन योजना का विकल्प चुनने और घटी छह फीसदी की दर से कर का भुगतान करने की अनुमति दी थी.

इसे भी देखें : कंपोजिशन स्कीम में शामिल कारोबारियों को राहत : अब सरल फॉर्म में हर तीसरे महीने दाखिल करनी होगी GSTR

जीएसटी परिषद में राज्यों के वित्त मंत्री भी शामिल हैं. जीएसटी के तहत ज्यादातर सेवाओं पर 12 और 18 फीसदी का कर लगता है. केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने सर्कुलर में कहा कि ऐसे आपूर्तिकर्ता जो कंपोजिशन योजना का विकल्प चुनना चाहते हैं, उन्हें फॉर्म जीएसटी सीएमपी-02 भरना होगा. इसके लिए उन्हें कंपोजिशन शुल्क के लिए पात्र अन्य आपूर्तिकर्ता का चयन करना होगा. उन्हें यह फॉर्म 31 जुलाई, 2019 तक भरना होगा.

इससे पहले सीबीआईसी ने कंपोजिशन योजना का विकल्प चुनने के लिए अंतिम तारीख 30 अप्रैल,2019 तय की थी. जीएसटी कंपोजिशन योजना अब तक उन व्यापारियों और विनिर्माताओं को उपलब्ध थी, जिनका सालाना कारोबार एक करोड़ रुपये तक है. इस सीमा को एक अप्रैल से बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

योजना के तहत व्यापारियों और विनिर्माताओं को वस्तुओं पर सिर्फ एक फीसदी जीएसटी देना होता है. वैसे इन वस्तुओं पर ऊंचा 5, 12 या 18 फीसदी का जीएसटी लगता है. ऐसे डीलरों को अपने उपभोक्ताओं से जीएसटी लेने की अनुमति नहीं है. जीएसटी के तहत रजिस्ट्रेशन 1.22 करोड़ कंपनियों और कारोबारियों में से 17.5 लाख ने जीएसटी कंपोजिशन योजना के विकल्प को चुना है.

Next Article

Exit mobile version