जून में एक लाख करोड़ के आंकड़े से नीचे आया जीएसटी कलेक्शन

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह जून में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे 99,939 करोड़ रुपये पर आ गया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. जून महीने में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा मई के 1,00,289 करोड़ रुपये से कम रहा है, जबकि यह पिछले साल के समान […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 1, 2019 6:14 PM

नयी दिल्ली : वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) संग्रह जून में एक लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से नीचे 99,939 करोड़ रुपये पर आ गया है. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. जून महीने में जीएसटी संग्रह का आंकड़ा मई के 1,00,289 करोड़ रुपये से कम रहा है, जबकि यह पिछले साल के समान महीने के संग्रह 95,610 करोड़ रुपये से अधिक है. इस आंकड़े में केंद्र और राज्य सरकार दोनों का जीएसटी शामिल है. दो साल पहले 17 विभिन्न अप्रत्यक्ष कर शुल्कों को जीएसटी में समाहित कर लिया गया था.

इसे भी देखें : जीएसटी संग्रह लक्ष्य वर्ष के अनुमानित लक्ष्य के पार, मार्च में 1.06 लाख करोड़ की रिकार्ड वसूली

मंत्रालय ने बयान में कहा कि जून में कुल सकल जीएसटी राजस्व संग्रह 99,939 करोड़ रुपये रहा. इसमें केंद्रीय जीएसटी का हिस्सा 18,366 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी का 25,343 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी का 47,772 करोड़ रुपये है. एकीकृत जीएसटी में आयात से जुटाया संग्रह 21,980 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, इसमें उपकर का हिस्सा 8,457 करोड़ रुपये है. उपकरण में 876 करोड़ रुपये आयात पर जुटाये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version