सोमवार तक पाकिस्तान को चीन से मिल जायेगा दो अरब डॉलर का कर्ज

इस्लामाबाद : नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सदाबहार दोस्त चीन से सोमवार तक दो अरब डॉलर का कर्ज मिल जायेगा. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, वित्त मंत्रालय के सलाहकार एवं प्रवक्ता डॉ खाकान नजीब खान ने कहा कि चीन से मिलने वाले 2.1 […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 22, 2019 4:34 PM

इस्लामाबाद : नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को सदाबहार दोस्त चीन से सोमवार तक दो अरब डॉलर का कर्ज मिल जायेगा. पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने इसकी घोषणा की है. पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ के अनुसार, वित्त मंत्रालय के सलाहकार एवं प्रवक्ता डॉ खाकान नजीब खान ने कहा कि चीन से मिलने वाले 2.1 अरब डॉलर के कर्ज के लिए सारी औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी हैं.

इसे भी देखें : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को चीन देगा 2.5 अरब डॉलर का कर्ज

उन्होंने कहा कि चीन की ओर से मिलने वाली रकम 25 मार्च तक स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के खाते में जमा हो जायेगी. प्रवक्ता ने कहा कि इस कर्ज से विदेशी मुद्रा भंडार मजबूत होगा और भुगतान के स्थायित्व का संतुलन सुनिश्चित होगा. इससे पहले पाकिस्तान को मदद के तौर पर सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से भी एक-एक अरब डॉलर मिल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version