Instagram ने भी ई-कॉमर्स की तरफ बढ़ाये कदम

सैन फ्रांसिस्को: तस्वीरें साझा करने वाले लोकप्रिय मंच इंस्टाग्राम ने ई-कॉमर्स की दिशा में कदम बढ़ाये हैं. कंपनी ने अपने उपयोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर ही चुनिंदा ब्रांड के उत्पादों को खरीदने की सुविधा देने की शुरुआत की है. कंपनी ने सीमित स्तर पर अमेरिका में मंगलवार को प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत की. इसके तहत […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 5:59 PM

सैन फ्रांसिस्को: तस्वीरें साझा करने वाले लोकप्रिय मंच इंस्टाग्राम ने ई-कॉमर्स की दिशा में कदम बढ़ाये हैं. कंपनी ने अपने उपयोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर ही चुनिंदा ब्रांड के उत्पादों को खरीदने की सुविधा देने की शुरुआत की है.

कंपनी ने सीमित स्तर पर अमेरिका में मंगलवार को प्रायोगिक तौर पर इसकी शुरुआत की. इसके तहत इंस्टाग्राम एेप के बीटा संस्करण में उत्पाद खरीदने की सुविधा दी गयी है.

इंस्टाग्राम फेसबुक की ही एक कंपनी है. उसने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा, हम इंस्टाग्राम पर उत्पाद खरीदने की सुविधा दे रहे हैं. यदि आपको कोई उत्पाद पसंद आता है तो अब आप इंस्टाग्राम एेप से बाहर गये बिना ही उसे खरीद सकते हैं.

कंपनी ने कहा कि चेकआउट बटन दबाते ही उपभोक्ता को संबंधित उत्पाद के आकार एवं रंग संबंधी विकल्प चुनने को मिलेगा इसके बाद वे एेप से बाहर निकले बिना ही भुगतान कर सकेंगे. इससे पहले उपभोक्ताओं को इंस्टाग्राम पर कोई उत्पाद पसंद आने पर उसे खरीदने के लिए संबंधित ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जाना होता था.

Next Article

Exit mobile version