Repo Rate में कटौती का लाभ ग्राहकों को मिले, RBI की बैंक प्रमुखों के साथ बैठक

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि वह ब्याज दर में कटौती का लाभ कर्जदाताओं को देने के बारे में चर्चा करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से इस सप्ताह मिलेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली के केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल को संबोधित करने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2019 4:23 PM

नयी दिल्ली : रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सोमवार को कहा कि वह ब्याज दर में कटौती का लाभ कर्जदाताओं को देने के बारे में चर्चा करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक प्रमुखों से इस सप्ताह मिलेंगे. वित्त मंत्री अरुण जेटली के केंद्रीय बैंक के निदेशक मंडल को संबोधित करने के बाद गवर्नर ने संवाददाताओं से कहा कि मौद्रिक नीति निर्णय का लाभ कर्जदाताओं को देना महत्वपूर्ण है.

इसे भी देखें : रेपो रेट में कटौती का फायदा ग्राहकों को नहीं मिलने से नाराज राजन ने नहीं घटायी ब्‍याज दरें

उन्होंने कहा कि वह सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) से 21 फरवरी को मिलेंगे. इस महीने की शुरुआत में रिजर्व बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर (रेपो) 0.25 फीसदी घटाकर 6.25 फीसदी कर दिया. बैंकों के विलय के बारे में जेटली ने कहा कि देश को कुछ और बड़े आकार के बैंकों की जरूरत है, जो सुदृढ़ हों.

Next Article

Exit mobile version