अपनी फैक्ट्री के 240 कर्मियों को कैंसर होने पर सैमसंग ने 11 साल बाद मांगी माफी

सियोल : दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार को अपने उन 240 कर्मचारियों और उनके परिजनों से माफी मांगी, जो उसके सेमीकंडक्टर के कारखानों में काम करते वक्त कैंसर से पीड़ित हो गये थे. इसी के साथ चिप बनानेवाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का यह दशक भर लंबा विवाद खत्म हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2018 1:31 AM
सियोल : दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने शुक्रवार को अपने उन 240 कर्मचारियों और उनके परिजनों से माफी मांगी, जो उसके सेमीकंडक्टर के कारखानों में काम करते वक्त कैंसर से पीड़ित हो गये थे.
इसी के साथ चिप बनानेवाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी का यह दशक भर लंबा विवाद खत्म हो गया. कंपनी के उपाध्यक्ष किम की-नाम ने कहा कि हम उन कर्मचारियों और उनके परिजनों से दिल से माफी मांगते हैं जिन्हें कैंसर की बीमारी हुई. उन्होंने आगे कहा कि हम अपने सेमीकंडक्टर और एलसीडी कारखानों में हेल्थ जोखिमों का ठीक से मैनेज करने में नाकाम रहे थे.
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन और चिप बनानेवाली कंपनी है. सैमसंग के कारखाने में काम करने वाले करीब 240 कर्मचारी काम के दौरान बीमार पड़े. इसमें से करीब 80 लोगों की मौत हो गयी. यह कर्मचारी 16 तरह के कैंसर से पीड़ित हैं. इसमें भी कुछ के बच्चों को ऐसी ही बीमारियां लग गयीं. मामले को लंबे समय से उठाया जा रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.