22.3 Mbps की डाउनलोड स्पीड के साथ रिलायंस जियो 4जी सबसे आगे

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो अक्तूबर महीने में सबसे तेज 4जी आॅपरेटर रही है. माह के दौरान कंपनी की औसत व्यस्त समय की डाउनलोड रफ्तार 22.3 एमबीपीएस रही है. वहीं माह के दौरान आइडिया सेल्युलर की अपलोड रफ्तार सबसे ज्यादा रही है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 14, 2018 10:22 PM

नयी दिल्ली : रिलायंस जियो अक्तूबर महीने में सबसे तेज 4जी आॅपरेटर रही है. माह के दौरान कंपनी की औसत व्यस्त समय की डाउनलोड रफ्तार 22.3 एमबीपीएस रही है.

वहीं माह के दौरान आइडिया सेल्युलर की अपलोड रफ्तार सबसे ज्यादा रही है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है.

ट्राई द्वारा माईस्पीड पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य अवधि में जियो की 4जी डाउनलोड गति का राष्ट्रीय औसत उसकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल से दोगुना से अधिक रहा.

इस दौरान एयरटेल की डाउनलोड रफ्तार 9.5 मेगाबिट्स प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) दर्ज की गयी. निजी क्षेत्र की इकाई ओपनसिग्नल द्वारा नवंबर के पहले सप्ताह में एक जून से 29 अगस्त, 2018 तक की अवधि के लिए जारी अध्ययन में 4जी डाउनलोड रफ्तार के मामले में एयरटेल को सबसे आगे बताया गया है. लेकिन ट्राई के पोर्टल पर प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जून और अगस्त में भी जियो डाउनलोड रफ्तार के मामले में सबसे आगे थी.

हालांकि, वोडाफोन और आइडिया ने अपने मोबाइल सेवा कारोबार का विलय कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी दोनों अलग-अलग ब्रांड नाम वोडाफोन और आइडिया के रूप में परिचालन कर रही हैं.

ट्राई के विश्लेषण पोर्टल पर दोनों की रफ्तार भी अलग-अलग प्रकाशित की गयी है. आइडिया और वोडाफोन ने अक्तूबर में क्रमश: 6.4 और 6.6 एमबीपीएस की डाउनलोड रफ्तार दर्ज की.

हालांकि, 4जी अपलोड रफ्तार के मामले में 5.9 एमबीपीएस के साथ आइडिया सबसे आगे है. जब कोई व्यक्ति वीडियो देखता है, इंटरनेट चलाता है या ईमेल का इस्तेमाल करता है तो डाउनलोड रफ्तार महत्वपूर्ण होती है.

वहीं जब कोई तस्वीर, वीडियो या अन्य फाइलें ई-मेल या सोशल मीडिया एेप पर साझा करना चाहता है तो अपलोड रफ्तार महत्वपूर्ण होती है. अक्तूबर में अपलोड रफ्तार के मामले में जियो ने वोडाफोन को पीछे छोड़ा है और 5.1 एमबीपीएस के साथ वह आइडिया के बाद दूसरे स्थान पर है.

वोडाफोन नेटवर्क की औसत अपलोड रफ्तार 4.8 एमबीपीएस रही. एयरटेल के नेटवर्क पर यह 3.8 एमबीपीएस रही.

Next Article

Exit mobile version