नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे सेंसेक्स-निफ्टी, पहली बार 11,500 अंक पार कर पहुंचा निफ्टी

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 11,550 अंक का स्तर लांघा. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से एलएंडटी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी तथा एचडीएफसी के शेयरों में जोरदार लिवाली का सिलसिला चला, जिससे बाजार में तेजी आयी. इसे भी […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2018 5:10 PM

मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को नये रिकॉर्ड पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी पहली बार 11,550 अंक का स्तर लांघा. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों से एलएंडटी, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी तथा एचडीएफसी के शेयरों में जोरदार लिवाली का सिलसिला चला, जिससे बाजार में तेजी आयी.

इसे भी पढ़ें : शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी नयी ऊंचाई पर, इन शेयरों की कीमतों में आयी तेजी

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन में बढ़त में रहा. कारोबार के दौरान इसने 38,340.69 अंक का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. इससे पहले 9 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,076.23 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. अंत में सेंसेक्स 330.87 अंक या 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 38,278.75 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया रिकॉर्ड है.

इससे पहले 9 अगस्त को सेंसेक्स ने 38,024.37 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. यह 3 अगस्त के बाद सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त है. उस दिन सेंसेक्स 391 अंक चढ़ा था. इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 284.32 अंक चढ़ा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 11,500 अंक के स्तर को लांघकर 11,565.30 अंक तक पहुंचा. अंत में यह 81 अंक या 0.71 फीसदी की बढ़त के साथ 11,551.75 अंक पर बंद हूआ, जो इसका नया रिकॉर्ड है.

इससे पहले 17 अगस्त को निफ्टी ने 11,470.75 अंक का रिकॉर्ड बनाया था. 9 अगस्त को निफ्टी ने कारोबार के दौरान का रिकॉर्ड स्तर 11,495.20 अंक छुआ था. अमेरिका-चीन के बीच इस सप्ताह व्यापार वार्ता को लेकर वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख था. वहीं, रुपया भी अपने ऐतिहासिक निचले स्तर 70.40 रुपये प्रति डॉलर से सुधरकर कारोबार के दौरान 69.60 प्रति डॉलर तक आया.

वैश्विक बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी यहां धारणा मजबूत हुई. इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 151.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 147.31 करोड़ रुपये की लिवाली की.

Next Article

Exit mobile version