बीएसएनएल ऑफर: 99 रुपये में अनलिमिटेड बातें, जानें क्या है ””घर वापस”” स्कीम

रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लाया है. एसटीवी 99 रुपये में सभी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं. वैधता 26 दिनों की है. एसटीवी 319 रुपये में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातें करने का मौका मिलेगा. इसकी वैधता 90 दिनों की है. यह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 18, 2018 11:36 AM

रांची : भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने ग्राहकों के लिए नया ऑफर लाया है. एसटीवी 99 रुपये में सभी नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं. वैधता 26 दिनों की है. एसटीवी 319 रुपये में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड बातें करने का मौका मिलेगा. इसकी वैधता 90 दिनों की है.

यह बातें बीएसएनएल, झारखंड के सीजीएम केके ठाकुर ने शनिवार को शहीद चौक स्थित टेलीफोन भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि बीएसएनएल का सिम 31 मार्च तक नि:शुल्क मिलेगा. एसटीवी 333 और 444 की वैधता 41 दिनों से बढ़ा कर 45 दिन कर दी गयी है. इसी प्रकार महाबचत एसटीवी 48 में बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल व एसटीडी के साथ 500 एमबी डाटा दिया जा रहा है. वैधता 26 दिनों की है.

घर वापस स्कीम शुरू : उन्होंने कहा कि जो ग्राहक बीएसएनएल को छोड़ कर दूसरी कंपनी के पास चले गये हैं, यदि वे वापस बीएसएनएल में आते हैं, तो फ्री सिम के साथ कोई भी एफआरसी करने पर एक जीबी डाटा मुफ्त दिया जा रहा है. जो उपभोक्ता अब तक डाटा का उपयोग नहीं किये हैं, उन्हें दो जीबी फ्री डाटा ऑफर दिया जा रहा है. वैधता 30 दिनों की है. ऑफर पांच अप्रैल तक है. मौके पर महाप्रबंधक रामाश्रय प्रसाद, पीजीएम गीता बनर्जी, रांची के जीएम अरबिंद प्रसाद, डिवीजनल इंजीनियर आरआर तिवारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version