महंगाई का आंकड़ा आने से पहले शेयर बाजारों में आयी तेजी, सेंसेक्स 295 अंक मजबूत

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स करीब 295 अंक की बढ़त के साथ आज 34,300 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,500 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. कंपनियों की मजबूत आमदनी और सकारात्मक वैश्विक संकेतकों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 12, 2018 5:12 PM

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स करीब 295 अंक की बढ़त के साथ आज 34,300 पर पहुंच गया. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,500 के स्तर को फिर से प्राप्त कर लिया. कंपनियों की मजबूत आमदनी और सकारात्मक वैश्विक संकेतकों से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई. मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों तथा खुदरा निवेशकों की लिवाली बने रहने के बीच निवेशकों ने हाल में गिरावट वाले बिजली, रीयल्टी, पूंजीगत सामान तथा बैंक क्षेत्र के शेयरों में लिवाली की. मुद्रास्फीति का आंकड़ा बाजार बंद होने के बाद जारी होगा.

इसे भी पढ़ें : सेंसेक्स नयी ऊंचाई पर, निफ्टी पहली बार 9,500 के पार

टाटा स्टील की अगुआई में कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणाम और शुक्रवार को वॉलस्ट्रीट में अच्छी शुरुआत के बाद एशिया तथा यूरोपीय शेयर बाजारों में मजबूत प्रवृत्ति से घरेलू बाजारों में निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई. शु्क्रवार को तेल की कीमतों में गिरावट के बाद इसमें तेजी आयी और रुपये में मजबूती से भी बाजार को सहारा मिला.

30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूती के साथ खुला और 34,351.34 अंक तक चला गया, लेकिन बाद में मुनाफावसूली से घटकर 34,115.12 अंक पर आ गया. अंत में यह 294.71 अंक या 0.87 फीसदी की बढ़त के साथ 34,300.47 अंक पर बंद हुआ. शुक्रवार को सेंसेक्स 407.40 अंक टूटा था. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान 10,555.50 अंक तक चला गया, लेकिन अंत में 84.80 अंक या 0.81 फीसदी के सुधार के साथ 10,539.75 अंक पर बंद हुआ.

कारोबारियों के अनुसार, मुद्रास्फीति का आंकड़ा आने से पहले घरेलू संस्थागत निवेशकों की सतत लिवाली से बाजार में तेजी आयी. जनवरी महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तथा दिसंबर 2017 का औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े बाजार बंद होने के बाद जारी होंगे.

Next Article

Exit mobile version