10 महीने की ऊंचाई छूने के बाद एक साल के निचले स्तर पर गिरा सोना

नयी दिल्ली: शुक्रवार को आये तेज उछाल के बाद सोने की कीमतों में शनिवार को इस साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. दस ग्राम सोने की कीमत 820 रुपये गिरकर 30,530 रुपये पर आ गयी. यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से सुस्त मांग के चलते देखने को मिली […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 9, 2017 6:16 PM

नयी दिल्ली: शुक्रवार को आये तेज उछाल के बाद सोने की कीमतों में शनिवार को इस साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. दस ग्राम सोने की कीमत 820 रुपये गिरकर 30,530 रुपये पर आ गयी. यह गिरावट कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वेलर्स की ओर से सुस्त मांग के चलते देखने को मिली है.

गौरतलब है कि इससे पहले, 5 अक्तूबर 2016 को सोने की कीमत 730 रुपये टूटकर 30,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गयी थी, जो पिछले साल की सबसे बड़ी गिरावट थी.

बताते चलें कि एक दिन पहले,यानी शुक्रवार को सोना 990 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया था. सोने की कीमत में यह उछाल पिछले नौ महीनों में सबसे ज्यादा रहा. इस बढ़ोतरी से कीमत 31,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी थी.

उत्तर कोरिया और अमेरिका के टेंशन से सोने ने लगायी सबसे ऊंची छलांग, जानिये कितना…

दूसरी ओर, चांदी की बात करें तो यह 42,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बनी हुई है. ऐसा इसलिए क्योंकि औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से इन्हें ठीक-ठाक मांग प्राप्त नहीं हुई है.

अगर वैश्विक स्तर पर बात करें, तो न्यूयॉर्क में सोना 1,357.64 डॉलर प्रति औंस के एक साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद बीते दिन के कारोबार में 0.19प्रतिशत टूट कर 1,346 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. वहीं, चांदी भी 0.91 प्रतिशत टूट कर 17.93 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 820 रुपये लुढ़क कर क्रमश: 30,530 और 30,380 के स्तर पर आ गया है.

मोदी सरकार ने स्वर्ण बाॅन्ड योजना में सोना खरीदने की सीमा बढ़ायी

Next Article

Exit mobile version