राजीव कुमार ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली : जाने माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अरविंद पनगढिया का स्थान लिया है. पनगढिया शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम जारी रखने के लिये अमेरिका लौट रहे हैं. नीति आयोग में कल उनका अंतिम कार्यदिवस था. राजीव कुमार सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 1, 2017 1:14 PM

नयी दिल्ली : जाने माने अर्थशास्त्री राजीव कुमार ने आज नीति आयोग के उपाध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने अरविंद पनगढिया का स्थान लिया है. पनगढिया शिक्षा के क्षेत्र में अपना काम जारी रखने के लिये अमेरिका लौट रहे हैं. नीति आयोग में कल उनका अंतिम कार्यदिवस था. राजीव कुमार सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च के वरिष्ठ सहयोगी रह चुके हैं. उन्होंने आक्सफोर्ड से अर्थशास्त्र में डी-फिल और लखनउ विश्वविद्यालय से पीएचडी की है. इससे पहले उन्होंने देश के प्रमुख उद्योग मंडल फिक्की के महासचिव के तौर पर भी काम किया है. वह वर्ष 2006 से 2008 के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं. कुमार एक अन्य उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के मुख्य अर्थशास्त्री और एशियाई विकास बैंक, वित्त मंत्रालय और उद्योग मंत्रालय में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं

डॉक्टर राजीव कुमार ने पदभार संभालते ही कहा कि नीति आयोग ऐसा प्लेटफार्म है, जहां सभी शेयरधारक एक साथ मिलकर काम कर पायेंगे. नीति आयोग ‘आउट ऑफ बॉक्स’ आइडिया जेनरेट करने की कोशिश की गयी है. रोजगार, उद्यमिता, कृषि, स्वास्थ्य और पोषण को जनआंदोलन बनाना होगा.

अरविंद पनगढ़िया ने नौकरियां बढ़ाने के लिए दी थी अहम सलाह
कुमार कई अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय संस्थानों के बोर्ड के सदस्य भी हैं जिसमें रियाद में किंग अब्दुल्ला पेट्रोलियम स्टडीज एंड रिसर्च सेंटर, जकार्ता में इकोनॉमिक रिसर्च इंस्टिट्यूट फोर आसियान एंड एशिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान का नाम शामिल है. पनगढिया ने एक अगस्त को घोषणा की थी कि वह 31 अगस्त को नीति आयोग से हट जाएंगे और वापस कोलंबिया विश्वविद्यालय जाएंगे जिसके बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष के पद के लिए नियुक्ति जरुरी हो गयी थी. भारतीय-अमेरिकी पनगढिया जनवरी 2015 में नीति आयोग से जुडे थे.

Next Article

Exit mobile version