बजट का बचा हुआ पैसा नहीं लौटा पायी जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार

जम्मूः जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार बजट की करीब 10,520 करोड़ रुपये की राशि अब तक नहीं लौटा पायी है. कहा यह जा रहा है कि घाटी की महबूबा सरकार बजट का बचा हुआ पैसा नहीं लौटा कर राज्य की बजट नियमावली का उल्लंघन किया है. भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 21, 2017 12:55 PM

जम्मूः जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार बजट की करीब 10,520 करोड़ रुपये की राशि अब तक नहीं लौटा पायी है. कहा यह जा रहा है कि घाटी की महबूबा सरकार बजट का बचा हुआ पैसा नहीं लौटा कर राज्य की बजट नियमावली का उल्लंघन किया है. भारत के नियंत्रक व महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के अनुसार, आवंटित बजट राशियों में की कुल 10,520 करोड़ रुपये की बची राशि को वापस नहीं सौंपकर राज्य बजट नियमावली का उल्लंघन किया है. कैग ने अपनी एक रपट में यह निष्कर्ष निकाला है. इसमें कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार लगभग 10,520 करोड़ रुपये की बजटीय बचत को लौटाने में विफल रही.

इस खबर को भी पढ़ेंः कुल बजट व्यय 21.47 लाख करोड़ रुपये, पूंजी खर्च 25.4 प्रतिशत बढ़ाया

कैग ने 31 मार्च, 2016 को समाप्त साल के लिए अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2015-16 के आखिर में 22 अनुदानों व पांच विनियोगों (राज्य बजट ) के मद में 10,520.33 करोड़ रुपये की बचतें हुईं. हालांकि, इसी अवधि में संबद्ध सरकारी विभागों ने कोई राशि नहीं लौटायी. इस रिपोर्ट को हाल ही में जीएसटी पर विशेष सत्र के दौरान जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पेश किया. कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह राशि लौटायी नहीं गयी, इसलिए सरकार इस धन का अन्य जरूरतमंद क्षेत्रों को आवंटन भी नहीं कर पायी.

Next Article

Exit mobile version