‘जिनके प्रचार में छर्रा-कट्टा और दोनाली है, वे फिर लाना चाहते हैं जंगलराज’, मोदी ने विपक्ष पर ऐसे साधा निशाना

PM Modi: समस्तीपुर की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. आरजेडी शासनकाल को जंगलराज बताते हुए मोदी ने कहा कि बिहार अब विकास की राह पर है और एनडीए ही जनता की सेवा और विकास की गारंटी है.

By Paritosh Shahi | October 24, 2025 5:10 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज समस्तीपुर की विशाल रैली को संबोधित किया. इस दौरान वो विपक्ष पर काफी आक्रामक नजर आए. उन्‍होंने आरजेडी के शासन काल की चर्चा की. लोगों को याद दिलाया कि लालू यादव के शासन काल में बिहार में किस तरह का शासन था.

तालियों से गूंजा मैदान

पीएम नरेंद्र मोदी ने आरजेडी-कांग्रेस गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कभी नाम लेकर तो कभी बिना नाम लिए हमला किया. उन्‍होंने जंगलराज की चर्चा करते हुए जनता से मोबाइल जलाने की अपील की. उन्‍होंने कहा, “जरा अपने मोबाइल की लाइट जलाइए. अब बताइए, इतनी रोशनी में लालटेन की ज़रूरत है क्या?” इस एक लाइन पर पूरा मैदान तालियों से गूंज उठा.

उनका प्रचार आज भी छर्रा, कट्टा और दोनाली पर चलता है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम‍स्‍तीपुर के दुधपुरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा, “जंगलराज वालों ने बिहार की कई पीढ़ियां बरबाद कर दीं. उनका प्रचार आज भी छर्रा, कट्टा और दोनाली पर चलता है.” उन्‍होंने महागठबंधन को लठबंधन कहते हुए संबोधित किया और कहा, “यही जंगलराज उनके टिकट बंटवारे में भी दिखाई देता है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

एनडीए यानी विकास की गारंटी- पीएम मोदी

मोदी ने दावा किया कि बिहार ने 2005 में जंगलराज से मुक्ति पाई थी, अब बीजेपी उसे कभी लौटने नहीं देंगी. प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को सुशासन का चेहरा बताया और कहा, “एनडीए यानी विकास की गारंटी, एनडीए यानी जनता की सेवा है.” उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और गुजरात की हालिया जीतों का हवाला देते हुए कहा, “अब बिहार भी रिकॉर्ड तोड़ेगा, नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए सबसे बड़ा जनादेश लाने जा रहा है.”

इसे भी पढ़ें: 373 करोड़ की दौलत के मालिक रणकौशल सिंह बिहार के सबसे रईस उम्मीदवार, जानिए इनके बारे में