PM Modi: मिथिला के पाहुन खुद भगवान राम, समस्तीपुर से मोदी बोले- अब अयोध्या में गूंज रहा ‘जय सीताराम’

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर रैली में मैथिली में अभिवादन किया. यहां उन्होंने माता सीता, राजा जनक और भगवान राम का उल्लेख करते हुए मिथिला की अस्मिता को प्रणाम किया और मैथिली में संविधान के अनुवाद होने की बात बताई.

By Paritosh Shahi | October 24, 2025 3:31 PM

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज समस्‍तीपुर में थे. उन्‍होंने यहां से पूरे मिथिला का दिल जीतने की कोशिश की. इस कोशिश में उन्‍होंने मिथिला की धरती से भावनात्मक जुड़ाव को सीधे कनेक्‍ट करने का प्रयास किया. पीएम मोदी ने कहा, जिस मिथिला के पाहुन खुद भगवान राम हैं, उन्‍हीं राम की गूंज अयोध्‍या में हो रही है. मोदी ने कहा, “माता सीता की भाषा मैथिली में हमारे देश के संविधान का अनुवाद हमारी सरकार करा रही है.”

हम हृदय से प्रणाम करियछी

पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत मैथिली में अभिवादन से की. उन्‍होंने कहा, “हम हृदय से प्रणाम करियछी”. उन्‍होंने मिथिलांचल के लोगों की जनकपुर से जुड़ी भावनाओं को भी छूने की कोशिश की. मोदी ने अपने भाषण में माता सीता, राजा जनक, बाबा कुशेश्वरनाथ जैसे प्रतीकों के जरिए जनता से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा, “मिथिला को गर्व है कि उसके पाहुन खुद भगवान श्रीराम हैं.” जब अयोध्या में राम मंदिर बना, तो पूरा मिथिला उत्सव में डूब गया.

निषाद और वाल्मिकी समाज दोनों को साधा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से इस बात का एलान किया कि पुनौरा धाम में माता सीता का भव्य मंदिर जल्द पूरा होगा. इसी क्रम उन्‍होंने यह बताया कि अयोध्‍या के राम मंदिर में निषाद राज और वाल्मिकी का मंदिर भी बनवाया गया है. यह बात कह कर पीएम मोदी ने बिहार के निषाद और वाल्मिकी दोनों समाज को साधने का प्रयास किया.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मैथिली में होगा संविधान का अनुवाद

प्रधानमंत्री ने समस्‍तीपुर दुधपुरा में अपनी चुनावी रैली के दौरान मिथिलांचल से कह भी कहा कि, हमारी सरकार माता सीता की भाषा मैथिली में संविधान का अनुवादित करा रही है. यह माता सीता के प्रति हमारी श्रद्धा और आस्‍था को बताता है.

इसे भी पढ़ें: ‘एक तरफ NDA है, दूसरी तरफ महालठबंधन है’, बेगूसराय में पीएम मोदी ने विपक्ष को घेरा