Election Express: रफीगंज के इस मुद्दे पर भिड़ गये नेता, चुनावी चौपाल में मांगा गया अनुमंडल का दर्जा
Election Express: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा. यहां मदनपुर थाना मोड़, उमगा पहाड़ व रफीगंज रेलेवे स्टेशन पहुंचा शेरघाटी बाजार व चतरा मोड़ पर चौराहे पर चर्चा हुई. इसके बाद शाम करीब चार बजे शेरघाटी शहर स्थित तीन शिवाला मैदान में चौपाल लगा, जहां आम लोगों ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर सवाल किये.
Election Express: रफीगंज. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस शनिवार को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में रहा. इस दौरान मदनपुर, उमगा पहाड़ व रफीगंज शहर में चौराहे पर चर्चा हुई. इस दौरान लोगों ने स्थानीय समस्याओं को रखा. लोगों ने मदनपुर थाना मोड़ पर लोगों ने तेजी से विकास नहीं होने, उमगा पहाड़ के पास लोगों ने ऐतिहासिक स्थल का विकास नहीं होने की समस्या को रखा़ वहीं रफीगंज स्टेशन मोड़ के पास लोगों ने पैसेंजर ट्रेन नहीं होने, शहर में सरकारी कॉलेज नहीं होने और शौचालय सहित कई मुद्दों को रखा़ लोग बोले यहां कई स्थानीय समस्याएं हैं जिन पर ध्यान देना जरूरी है. लोग बोले कि सबसे बड़ा मुद्दा कोयल नहर से हर खेत तक पानी पहुंचाने का रहा. इस पर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. यहां चौपाल के मंच पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार, भाजपा प्रवक्ता विनय प्रसाद, जदयू महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, जन सुराज नेता रंजीत अग्रवाल, राजद नेता विजय प्रसाद वर्मा, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ नेता संतोष गुप्ता और मुखिया रोबिन सिंह मौजूद थे.
पांच मुख्य समस्याएं
- रफीगंज को अब अनुमंडल का दर्जा नहीं मिला. अनुमंडल का दर्जा मिलना चाहिए. 24 घंटे निर्वाध रूप से बिजली मिलनी चाहिए.
- रफीगंज विधानसभा क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है. जिस कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी होती है.
- रफीगंज सीएचसी को अपग्रेड कर अनुमंडलीय अस्पताल का दर्जा मिले. आधुनिक सुविधा मुहैया कराया जाये.
- उत्तर कोयल नहर का लाल पानी हर खेत तक पहुंचनी चाहिए. पानी के अभाव में किसानों को खेती करने में परेशानी होती है.
- उमगा, सीताथापा, रफीगंज पचार पहाड़ को पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाया जाये. जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जाये़
जाम से निजात दिलाने के लिए बन रहा बाइपास : अशोक
जदयू के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी कामृ हुआ है. रफीगंज में जाम से मुक्ति दिलाने के लिए 39 करोड़ की लागत से बाइपास का निर्माण कराया जा रहा है. अमृत भारत योजना के तहत रफीगंज स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. सरकारी नौकरियां देने में बिहार आगे बढ़ रहा है. आज हर घर में एक शिक्षक है. प्रदेश में 24 घंटे बिजली मिल रही है.
नहीं मिला अनुमंडल का दर्जा : शंकर यादवेंदु
राजद नेता व जिला पार्षद शंकर यादवेंदु ने कहा कि रफीगंज को सरकार ने अब तक अनुमंडल का दर्जा नहीं दिया गया है. लाल पानी किसानों के खेत में पहुंचाने की घोषणा हुईए लेकिन अब तक खेत में लाल पानी नहीं आया. रोजगार, कृषि के क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. एनटीपीसी प्लांट का एनडीए द्वारा क्रेडिट लिया जा रहा है. किसानों को यूरिया नहीं मिल रही है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना किसकी देन है यह देन यूपीए वन और टू की है. 20 वर्षों में सरकार भ्रष्टाचार से मुक्ति नहीं दिला पायी है़
रेलवे स्टेशनों का हो रहा कायाकल्प : संतोष
भाजपा के नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की डबल इंजन में बिहार का विकास हुआ है. छोटे बड़े स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है. रफीगंज स्टेशन का कायाकल्प होगा. कृषि के क्षेत्र के लिए बहुत कार्य हो रहा है. एनडीए की सरकार में बिहार का चहुंमुखी विकास हुआ है. हर घर में 125 यूनिट बिजली फ्री और 400 से बढ़कर 1100 रुपसे मासिक विधवा, दिव्यांग व वृद्धा पेंशन योजना ने बिहार में क्रांति लायी है़ महिलाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया है.
बेरोजगारी पर बात कोई नहीं करते : तेजम्मुल
जन सुराज के नेता तेजमुल्ल खान ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है. अमृत काल की बात कही जा रही है, लेकिन जनता कराह रही है. किसान का मुद्दा दबाया जा रहा है. 1970 से उत्तर कोयल नहर की पानी की बात कही जा रही है, लेकिन 15 वर्ष राजद व 20 वर्ष नीतीश सरकार में अब तक पानी नहीं पहुंचा है. दोनों की सरकार केवल अगड़ा-पिछड़ा करती है. लेकिन शिक्षा, बेरोज़गारी पर बात नहीं करती है. क्राइम और बेरोजगारी बढ़ी है. दोनों सरकार से जनता ऊब चुकी है़ बच्चों और लोगों का केवल ठगने का काम किया जा रहा है.
एनडीए यानी विकास की गारंटी : संतोष
लोजपा (रा) नेता प्रो संतोष सिंह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में विकास सरकार कर रही है. खेती के लिए कृषि फीडर खेत तक बिजली और ट्रांसफाॅर्मर लगाया जा रहा है. बिहार में डबल इंजन की सरकार ने लोगो को 125 यूनिट बिजल फ्री देने दे रही है. विपक्ष विकास को पचा नहीं रहा है. सबको राशन फ्री मिल रहा है. एनडीए की सरकार में सड़कें बेहतर बन गयी है. बिजली भी अच्छी है. छोटे अस्पताल को बड़ा बनाया गया है. प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज खोले गये हैं और कई जिलों में प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
एनडीए सरकार हर मोर्चे पर फेल : अजीम
कांग्रेस के प्रखंड उपाध्यक्ष अजीम खान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में जनता कराह रही है. बेरोजगारी बढ़ी है. केंद्र व राज्य सरकार हर मोर्चे पर फेल है. मतदाताओं को मतदान से वंचित करने की एक साजिश रची गयी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के कई जिलों में घूम-घूमकर मतदाताओं को साजिश के बारे में बताये हैं. वोट की चोरी करने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. जनता की हर समस्याओं का समाधान होगा जब महागठबंधन की सरकार में होगा.
