STF के हत्थे चढ़ा मोतिहारी का रॉकी तिवारी, 5 करोड़ की मांगी थी रंगदारी, जानें पूरा मामला

STF Action in Bihar: मोतिहारी के नंदपुर गांव में जमीन विवाद से जुड़े बड़े केस में पुलिस ने रंगदारी और बंधक बनाने के आरोपी रॉकी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और निर्माण कार्य रोकने का आरोप है. पुलिस बाकी फरार आरोपियों की भी तलाश कर रही है.

By Paritosh Shahi | December 4, 2025 5:49 PM

STF Action in Bihar: मोतिहारी के नंदपुर गांव में जमीन विवाद के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने रंगदारी मांगने और जमीन मालिक को बंधक बनाने के आरोपी रॉकी तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. उस पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और निर्माण कार्य रुकवाने का गंभीर आरोप है. इस मामले में जमीन मालिक सुदामा प्रसाद ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

FIR में क्या लिखा था

एफआईआर के अनुसार, सुदामा के छोटे भाई भोलानाथ प्रसाद गुप्ता के नाम पर नंदपुर में तीन बीघा जमीन है. जमीन पर चारदिवारी का निर्माण चल रहा था. इसी दौरान रॉकी तिवारी, राधा तिवारी और रामएकबाल सहनी सहित सात-आठ अन्य लोग वहां पहुंचे और काम रुकवा दिया और जमीन मालिक से सीधे 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी.

बना लिया बंधक

सुदामा ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देने से इंकार किया तो बदमाशों ने उन्हें और उनके भाई को जबरन बंधक बना लिया. इसके बाद डराने-धमकाने के लिए पिस्टल दिखाकर कई खाली चेक और गैर-निबंधित एकरारनामा पर भी जबरन हस्ताक्षर करा लिए. पीड़ितों ने मुश्किल से छूटने के बाद पुलिस को इस घटना की सूचना दी और मामला दर्ज हुआ.

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बाकी फरार

पुलिस अधिकारी अम्बेश कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी रॉकी तिवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बाकी सभी आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह मामला जमीन कब्जाने और रंगदारी की बड़ी साजिश से जुड़ा हो सकता है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि रॉकी और उसके साथियों द्वारा पहले भी कहीं इसी तरह की वारदात तो नहीं की गई.

इसे भी पढ़ें: बिहार के कई जिलों में अगले 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड, चलेगी तेज हवा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट