आखिरी समय में बदल जाता है हरनौत का माहौल, इस बार मुकाबला और दिलचस्प, जीतने पर हरिनारायण बनेंगे सबसे ज्यादा उम्र के MLA

Bihar Chunav 2025: हरनौत विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. जदयू के वरिष्ठ नेता हरिनारायण सिंह फिर मैदान में हैं, जिन्हें कांग्रेस के अरुण कुमार और जनसुराज के कमलेश पासवान कड़ी चुनौती दे रहे हैं. यह चुनाव नीतीश कुमार की साख और हरिनारायण के रिकॉर्ड दोनों के लिए अहम है.

By Paritosh Shahi | November 1, 2025 6:01 PM

Bihar Chunav 2025: हरनौत विधानसभा सीट से 78 वर्षीय जदयू उम्मीदवार हरिनारायण सिंह एक बार फिर मैदान में हैं. उनके सामने 42 वर्षीय कांग्रेस प्रत्याशी अरुण कुमार चुनौती पेश कर रहे हैं, जबकि जनसुराज के कमलेश पासवान मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश में जुटे हैं. चंडी और हरनौत दो विधानसभा क्षेत्र से हरिनारायण सिंह अब तक 13 बार चुनाव लड़ चुके हैं और 9 बार जीत हासिल कर चुके हैं. इस बार यदि वे जीतते हैं, तो सबसे अधिक उम्र में विधायक बनने और सबसे अधिक बार चुनाव लड़ने का एक अनोखा रिकॉर्ड बना सकते हैं.

मुकाबला जदयू बनाम कांग्रेस

इस सीट पर कुल 11 उम्मीदवार हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला जदयू और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है. पिछले तीन चुनावों (2010, 2015, 2020) में यहां जदयू का सीधा मुकाबला लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) से हुआ था और जदयू ने लगातार जीत दर्ज की. इस बार एलजेपी एनडीए में शामिल है, जिसका सीधा लाभ जदयू के उम्मीदवार को मिल सकता है. जनसुराज के उम्मीदवार कमलेश पासवान, जो नगर पंचायत के तीन बार निर्वाचित प्रतिनिधि रह चुके हैं, शहरी वोटों में सेंध लगा सकते हैं. माना जा रहा है कि इससे कांग्रेस को फायदा और जदयू को नुकसान हो सकता है.

पार्टी में असंतोष, लेकिन एकजुटता दिख रही

जदयू के कुछ पुराने कार्यकर्ताओं ने हरिनारायण सिंह की उम्मीदवारी पर शुरू में नाराजगी जतायी थी, लेकिन नीतीश कुमार के हस्तक्षेप के बाद स्थिति काफी हद तक सामान्य हो गयी है. छह नवंबर को होने वाली मतदान की तारीख नजदीक आने के साथ ही पार्टी की एकजुटता दिखने लगी है.

स्थानीय मतदाता बताते हैं कि हरनौत में चुनाव से ठीक 24 घंटे पहले माहौल बदल जाता है. आखिरी समय में लोग जाति-धर्म भूलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा के लिए वोट करने एकजुट हो जाते हैं.

हरनौत नीतीश कुमार की राजनीतिक कर्मभूमि रही है. उन्होंने यहां से चार बार चुनाव लड़ा. 1977 और 1980 में हारे, जबकि 1985 और 1995 में जीते. इसके बाद उन्होंने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा. साल 2010 से हरिनारायण सिंह लगातार यहां से विधायक चुने जा रहे हैं.

पिछले चुनाव का रुझान

2020 के चुनाव में जदयू प्रत्याशी हरिनारायण सिंह को 65001 वोट मिले थे, जबकि एलजेपी की ममता देवी 37951 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रही थीं. कांग्रेस के कुंदन कुमार 21003 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे थे. इस तरह जदयू ने एलजेपी पर लगभग 27000 वोटों की बढ़त हासिल की थी.

इस बार हरनौत की लड़ाई पहले से ज्यादा दिलचस्प और महत्वपूर्ण है. नीतीश कुमार की साख, एक वरिष्ठ उम्मीदवार का रिकॉर्ड और बदलते राजनीतिक समीकरण सब कुछ दांव पर लगा है. हरनौत एक बार फिर बिहार की राजनीति का हॉटस्पॉट बनने जा रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

उम्मीदवारों की सूची

  1. अरुण कुमार (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
  2. धर्मेंद्र कुमार (आम आदमी पार्टी)
  3. हरि नारायण सिंह (जनता दल यूनाइटेड)
  4. इन्द्रसेन प्रियदर्शी (राष्ट्रीय सनातन पार्टी)
  5. कन्हैया लाल यादव- भारतीय पार्टी (लोकतांत्रिक)
  6. कमलेश पासवान (जन सुराज पार्टी)
  7. धनंजय कुमार (विकास वंचित इंसान पार्टी)
  8. प्रेम रंजन कुमार (जनतांत्रिक लोकहित पार्टी)
  9. अनिरुद्ध कुमार (निर्दलीय)
  10. पिंटू पासवान (निर्दलीय)
  11. विनय भूषण कुमार (निर्दलीय)

इसे भी पढ़ें: वोटिंग से पहले तेजस्वी के लिए राघोपुर से आई बुरी खबर, राकेश रौशन ने थामा बीजेपी का दामन

अब तक का हरनौत विधान सभा क्षेत्र से जीत उम्मीदवारों की सूची

चुनावी वर्ष- विजेता- पार्टी

1977- भोला प्रसाद सिंह- स्वतंत्र राजनीतिज्ञ
1980- अरुण कुमार सिंह- स्वतंत्र राजनीतिज्ञ
1985- नीतीश कुमार – लोकदल
1990- ब्रज नंदन यादव – स्वतंत्र राजनीतिज्ञ
1995- नीतीश कुमार – समता पार्टी
1996- अरुण कुमार सिंह- समता पार्टी
2000- विश्वमोहन चौधरी- समता पार्टी
2005- सुनील कुमार- जदयू
2005- सुनील कुमार- जदयू
2010- हरि नारायण सिंह- जदयू
2015- हरि नारायण सिंह- जदयू
2020- हरि नारायण सिंह- जदयू