मैथिली ठाकुर के चुनाव जीतते ही बदल जायेगा अलीनगर का नाम, अमित शाह के करीबी नेता ने किया दावा

Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने शुक्रवार को अलीनगर विधानसभा के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया. उनके नामांकन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द अलीनगर सीतानगर के नाम से जाना जायेगा.

By Paritosh Shahi | October 17, 2025 7:37 PM

Bihar Election 2025: मैथिली ठाकुर ने शुक्रवार को बीजेपी के सिंबल पर दरभंगा जिले के अलीनगर सीट पर नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में समर्थक नजर आये. मैथिली के साथ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी थे. जनसभा को संबोधित करते हुए राय ने कहा कि हिंदू जीवन पद्धति के आदर्श पर ही भारत विश्व गुरु बनेगा. वह दिन दूर नहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनेगा.

नित्यानंद राय ने किया बड़ा दावा

अमित शाह के करीबी माने जाने वाले नित्यानंद राय ने अपने आप को मिथिलावासी बताते हुए कहा कि लगातार मिथिला से चुनाव जीत कर सांसद और मंत्री बनते आ रहा हूं. यहीं से जीत कर अध्यक्ष भी बना. उन्होंने कहा कि मिथिला हमेशा से इतिहास रचते आया है. इस बार भी मैथिली ठाकुर अलीनगर से इतिहास रच कर विधानसभा में अलीनगर को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में प्रतिस्थापित करेंगी. उन्होंने घोषणा की कि चुनाव के बाद यह सीता मैया की धरती अलीनगर के नाम से नहीं सीतानगर के नाम से जाना जायेगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मोदी चाचा ने मुझे भेजा है- मैथिली

भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करनेवाली मैथिली ठाकुर ने मैथिली में संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाचा ने मुझे मिथिला से विकसित भारत के संकल्प का शंखनाद करने के लिए अलीनगर से चुनावी मैदान में भेजा है. मेरी जीत से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संकल्प पूरा होगा. इस दौरान आये लोगों के अनुरोध पर मैथिली ने छठी मैया का गीत गाकर माहौल को कुछ देर के लिए भक्तिमय बना दिया.

इसे भी पढ़ें: हो गया फैसला, बिहार चुनाव में नहीं उतरेंगे मुकेश सहनी, डिप्टी सीएम पद पर अडिग