Zoom 5.0: आज से बदल जाएगा जूम ऐप, अभी अपडेट नहीं किया तो मीटिंग में होगी मुश्किल

zoom app update, Zoom 5.0, Zoom video conferencing app, privacy, video conferencing, safety, technology, video calling, voice calling: 30 मई के बाद सभी जूम यूजर्स को मीटिंग में शामिल होने के लिए 5.0 नया अपडेट मिलेगा, जो गैलोइस काउंटर मोड, यानी जीसीएम एन्क्रिप्शन प्लैटफॉर्म पर सक्षम होगा. सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद जूम ने पिछले महीने बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ इस ऐप का नया अपडेट जूम 5.0 लॉन्च किया था. यहां बता दें कि यूजर्स ऐप अपडेट करना जरूरी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 30, 2020 2:13 AM

Zoom 5.0 Update Benefits On and After May 30: कोरोना वायरस संकट ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है. हम में से कई लोगों की हालत यह हो गई है कि कामकाज के लिए आजकल वर्क फ्रॉम होम और मीटिंग्स के लिए जूम ऐप का ही सहारा है. कामकाजी पेशेवरों, शिक्षकों, छात्रों के बीच जूम एक जाना-पहचाना नाम बन चुका है.

अगर आप भी वीडियो मीटिंग्स के लिए जूम वीडियो मीट ऐप यूज करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. 30 मई के बाद सभी जूम यूजर्स को मीटिंग में शामिल होने के लिए 5.0 नया अपडेट मिलेगा, जो गैलोइस काउंटर मोड, यानी जीसीएम एन्क्रिप्शन प्लैटफॉर्म पर सक्षम होगा. सिक्योरिटी और प्राइवेसी को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बाद जूम ने पिछले महीने बेहतर सिक्योरिटी फीचर के साथ इस ऐप का नया अपडेट जूम 5.0 लॉन्च किया था. यहां बता दें कि यूजर्स ऐप अपडेट करना जरूरी है.

Also Read: ZOOM यूजर्स के अकाउंट हैक, 10 पैसे में बिक रहा 5 लाख यूजर्स का डेटा

वीडियो चैट प्लैटफॉर्म जूम ने अपने 30 करोड़ यूजर्स के लिए सुविधाओं को बेहतर करने की कोशिश की है. जूम पर 30 मई से कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये यह जानकारी दी है. यह बताया गया है कि 30 जून के पहले तक जूम को जूम रूम कंट्रोलर्स और जूम रूम्स के बीच इनक्रिप्टेड कर दिया जाएगा. ब्लॉग में कहा गया है कि मीटिंग, वेबिनार और क्लाउड रिकॉर्डिंग के लिए न्यूनतम डिफॉल्ट पासवर्ड की लंबाई छह अक्षरों की होनी चाहिए. इसका मतलब यह ​हुआ कि इसका कंटेंट काफी सुरक्षित होगा और इसे हैक करना आसान नहीं होगा.

इसके जरिये ऐप में इंटरफेस और डिजाइन में भी बदलाव लाया गया है. इस ऐप में सिक्योरिटी फीचर को ऐक्सेस करने के लिए एक सिक्योरिटी आइकॉन दिया गया है. इसके साथ ही, पासवर्ड प्रोटेक्शन और अनऑथराइज्ड ऐक्सेस की पहचान के लिए कंट्रोल दिये गए हैं. नये यूजर इंटरफेस अपडेट की वजह से होस्ट अब मीटिंग को समाप्त करने या बीच में छोड़ने का फैसला साफ तौर पर कर सकते हैं. जूम क्लाइंट आपके जूम विंडो के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर आइकॉन में यह भी दिखाता है कि यूजर किस डेटा सेंटर से जुड़ा है.

Also Read: WhatsApp वेब पर आया Messenger Rooms; Zoom App को ऐसे टक्कर देगा Facebook

बता दें कि लॉकडाउन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वीडियो कॉलिंग की डिमांड बढ़ने की वजह से जूम की लोकप्रियता में वृद्धि हुई थी. इसका यूजर बेस तो बढ़ा, लेकिन प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर समस्या आने लगी. इसकी वजह से भारत सरकार ने भी इसका उपयोग नहीं करने की सलाह दी थी और इसके बाद जूम ने अपनी सर्विस में सुधार किया और 5.0 अपडेट के साथ सामने आया है.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version