भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी BMW Z4 लग्जरी स्पोर्ट्स कार, खासियत और कीमत जान उड़ जाएंगे होश
अपनी लेग-स्पिन गेंदबाजी के लिए काफी मशहूर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक नई लग्जरी कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार खरीदी है। चहल ने अपने कार कलेक्शन में BMW Z4 रोडस्टर को शामिल किया है, जो Thunder Night Metallic रंग में आती है। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में.
BMW Z4: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी जिंदगी का एक खास पल तब सेलिब्रेट किया, जब उन्होंने अपने लिए एक नई लग्जरी कार खरीदी. इस खुशी के मौके पर वह अपने माता-पिता के साथ नजर आए. सोमवार, 22 दिसंबर को चहल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट शेयर कर अपनी नई BMW Z4 खरीदने की जानकारी दी. उनकी यह पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई और फैंस ने जमकर रिएक्शन दिए.
युजवेंद्र चहल ने किया X पर पोस्ट
चहल ने हाल ही में अपनी नई लग्जरी कार घर लेकर आए. इस खास मौके की कुछ झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर कीं. उन्होंने इसे अपने लिए बेहद भावुक पल बताया और कहा कि उनके माता-पिता की मौजूदगी ही उनके लिए असली लग्जरी है. पोस्ट के कैप्शन में चहल ने लिखा कि वह अपनी नई कार उन दो लोगों के साथ घर लाए हैं, जिन्होंने उनके हर सपने को सच करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अपने माता-पिता को इस उपलब्धि को अपनी आंखों से देखते और उसका आनंद लेते देखना ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी और असली लग्जरी है.
BMW Z4 के फीचर्स
अपने स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस के लिए मशहूर BMW Z4 रोडस्टर की कीमत इसके अलग-अलग वेरिएंट्स के हिसाब से करीब 88 लाख रुपये से 93 लाख रुपये के बीच है. यह प्रीमियम स्पोर्ट्स कार शानदार डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी के बेहतरीन कॉम्बिनेशन की वजह से लग्जरी रोडस्टर सेगमेंट में अलग पहचान बनाती है.
BMW Z4 का एक्सटीरियर नए डिजाइन टच के साथ आता है, जिसमें आइकॉनिक BMW किडनी ग्रिल, बड़े एयर इंटेक्स और वर्टिकल स्टाइल की LED हेडलाइट्स शामिल हैं. इसमें 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इन-लाइन इंजन दिया गया है, जो TwinPower Turbo टेक्नोलॉजी से लैस है. यह इंजन 340 हॉर्सपावर (250 kW) की पावर और 500 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिससे कार सिर्फ 4.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके साथ 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन और वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग मिलती है, जो ड्राइविंग को और मजेदार बनाती है.
खरीदार अपनी पसंद के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज भी कर सकते हैं. इसमें ब्लैक मिरर कैप्स, सॉफ्टटॉप एन्थ्रासाइट, हार्मन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम, अडैप्टिव हेडलैम्प्स और M सीट बेल्ट जैसे प्रीमियम फीचर्स का ऑप्शन दिया गया है.
BMW Z4 की कितनी है कीमत?
BMW Z4 की कीमत चुने गए वेरिएंट के हिसाब से 87.90 लाख रुपये से लेकर 92.61 लाख रुपये तक जाती है. यानी आप अपनी जरूरत और बजट के अनुसार इसका वेरिएंट चुन सकते हैं. दमदार इंजन, स्पोर्टी लुक और लग्जरी फीचर्स के साथ BMW Z4 उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन है, जो प्रीमियम स्पोर्ट्स कार में स्टाइल और परफॉर्मेंस दोनों चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: नई दिल्ली की सड़कों पर दिखी 49 साल पुरानी विंटेज कार, इंजन की लोकेशन देख आप भी हो जाएंगे हैरान
