WhatsApp पर जल्द मिलेंगे कमाल के नये फीचर्स, स्टेटस शेयर करना भी होगा पहले से मजेदार

WhatsApp जल्द अपने प्लैटफॉर्म पर कुछ नही फीचर्स लेकर आने वाली है. इन फीचर्स की वजह से अगर आप प्लैटफॉर्म पर स्टेटस शेयर करना पसंद करते हैं तो आपको काफी मजा आने वाला है. तो चलिए इन अपकमिंग फीचर्स फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

By Vyshnav Chandran | November 27, 2022 9:47 AM

WhatsApp New Feature: व्हाट्सएप का इस्तेमाल हमसभी करते हैं. ये हमें हमारे दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े रहने में काफी मदद करता है. अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल शुरूआती दौर से करते आये हैं तो आपको यह तो मालुम ही होगा कि यह मैसेजिंग प्लैटफॉर्म हमेशा से ऐसा नहीं था. पहले इस ऐप में इतने ज्यादा फीचर्स नहीं मिलते थे जितने की आज मिलते हैं. WhatsApp समय के साथ काफी बदला है और इन बदलावों की वजह से समय के साथ इसका यूजर एक्सपीरियंस भी काफी बेहतर होता चला गया है. जानकारी के लिए बता दें WhatsApp जल्द प्लैटफॉर्म पर एक नया फीचर लेकर आने वाला है. यह फीचर आपके स्टेटस शेयरिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा और नयी संभावनाएं भी प्रदान करेगा. चलिए WhatsApp के इस नये फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

व्हाट्सएप ऑडियो स्टेटस फीचर

WhatsApp के इस नये फीचर के आजाने के बाद आप इस प्लैटफॉर्म पर अपनी आवाज में ऑडियो स्टेटस भी शेयर कर सकेंगे. जैसा कि हम सभी जानते हैं की फ़िलहाल प्लैटफॉर्म पर सिर्फ वीडियो, लिंक ,टेक्स्ट और फोटो स्टेटस ही शेयर किया जा सकता है. कंपनी जल्द से जल्द इस फीचर को लाने के लिए इसकी बीटा टेस्टिंग भी कर रही है. खबरों की अगर माने तो इस फीचर को पहले iOs के लिए जारी किया जाएगा और उसके कुछ ही समय के अंदर यह फीचर एंड्रॉइड यूजर्स को भी मिल जाएंगे.

Also Read: WhatsApp Data Breach: 50 करोड़ व्हाट्सऐप नंबर की ऑनलाइन सेल, भारतीय यूजर्स का डेटा भी शामिल
30 सेकंड की होगी व्हाट्सएप ऑडियो स्टेटस

रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस फीचर के आ जाने के बाद आप प्लैटफॉर्म पर न केवल टेक्स्ट, वीडियो, लिंक और फोटो शेयर कर सकेंगे बल्कि, प्लैटफॉर्म पर 30 सेकंड तक का ऑडियो स्टेटस भी शेयर कर सकेंगे. आप सभी जानते ही होंगे कि प्लैटफॉर्म पर शेयर की गयी वीडियो की लम्बाई भी 30 सेकंड की ही होती है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको स्टेटस पेज पर दिए गए माइक्रोफोन आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको ऑडियो फाइल अपलोड करने का और वॉइस नोट रिकॉर्ड करने का ऑप्शन दिखाई देगा. आप अगर चाहें तो ऑडियो स्टेटस के साथ टेक्स्ट नोट भी डाल सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version