WhatsApp का जरा संभलकर करें इस्तेमाल, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे यह गलती?

WhatsApp ने अप्रैल महीने में 74 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट को प्लैटफाॅर्म से बैन किया है. यह प्रतिबंध IT Act 2021 के तहत लगाया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 5, 2023 8:33 PM

WhatsApp Update : मेटा ने एक नयी रिपोर्ट जारी कर कहा है कि कंपनी ने अप्रैल महीने में 74 लाख से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट को प्लैटफाॅर्म से बैन किया है. यह प्रतिबंध IT Act 2021 के तहत लगाया गया है. आईटी नियम 2021 के अनुसार प्रकाशित उनकी मासिक रिपोर्ट के हिस्से के रूप में यह बात सामने आयी है. अगर आप भी ऐप पर किसी गलत चीज को बढ़ावा देने या इस तरह की गतिविधि में लिप्त हैं, तो आपका अकाउंट भी बैन हो सकता है. बेहतर है कि आप इस प्लैटफाॅर्म का सही इस्तेमाल करें और कंपनी के नियमों का पालन करें.

मोबाइल के जरिये संदेश भेजने की सुविधा देने वाला मंच व्हाट्सऐप ने अप्रैल में मिली शिकायतों में से लगभग पांच प्रतिशत का निस्तारण किया है. कंपनी की भारत में मासिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.

Also Read: WhatsApp Update: मैसेज सेंड करने में गलती हो गई? टेंशन न लें, आ गया एडिट करने का ऑप्शन

रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप ने अप्रैल में 74,52,500 भारतीय खातों को ब्लॉक (अवरुद्ध) किया, जिनमें से 24,69,700 खातों को उपयोगकर्ताओं की रिपोर्ट आने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया.

कंपनी को अप्रैल में उपयोगकर्ताओं की तरफ से 4,377 शिकायतें मिली थीं. हालांकि उसने सिर्फ 234 शिकायतों यानी लगभग पांच प्रतिशत पर कार्रवाई की. रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप के पास 4,100 अपीलें खातों को प्रतिबंधित करने की मिलीं, जिनमें से उसने 223 खातों पर कार्रवाई की. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: Twitter पर जल्द आ रहा है WhatsApp वाला यह फीचर, Elon Musk ने किया ऐलान

Next Article

Exit mobile version