What is Bulli Bai: क्या है बुल्ली बाई ऐप, जहां लगती थी मुस्लिम महिलाओं की बोली?

Bulli Bai नाम के ऐप को लेकर उठा यह विवाद, पिछले साल जुलाई में आये Sulli Deals के जैसा ही, जिसमें लगभग 80 मुस्लिम महिलाओं को ऑनलाइन बिक्री के लिए रखा गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2022 4:27 PM

What Is Bulli Bai App: न्यू ईयर वीकेंड पर कई मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें ‘आज की आपकी बुल्ली बाई है’ कैप्शन के साथ ट्विटर टाइमलाइन पर बाढ़ आ गई. इसी के साथ #BulliBai #BulliDeals और #SulliDeals जैसे हैशटैग्स ट्रेंड करने लगे. जल्द ही इसे लेकर खबरें बनने लगीं और अब इस मामले से जुड़े लोगों की धर-पकड़ में पुलिस जुट गई है.

#BulliBai #BulliDeals और #SulliDeals जैसी तस्वीरें और हैशटैग के बारे में अगर आप सोच रहे हैं कि ये आखिर हैं क्या और इस मामले में गिरफ्तारी क्यों हो रही है? तो आइए जान लेते हैं इसके बारे में पूरे विस्तार से-

Also Read: COVID Vaccine Registration: 15-18 वर्ष के किशोरों के लिए स्लॉट बुक करने का सबसे आसान तरीका
Bulli Bai App क्या है?

  • बुल्ली बाई लोगों को बरगलाकर पैसे कमाने के लिए देश भर में कुछ लोगों के एक समूह द्वारा विकसित एक सोशल मीडिया ऐप है. इस समूह के लोगों की पहचान में पुलिस जुट गई है.

  • बुल्ली बाई ऐप को बनाने के पीछे का मकसद मुस्लिम महिलाओं को नीलामी के लिए रखना और उसके बदले में पैसा कमाना है.

  • बुल्ली बाई ऐप को माइक्रोसॉफ्ट के मालिकाना हक वाली ओपन सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट साइट GitHub पर बनाया गया है.

  • बुल्ली बाई ऐप के जरिये साइबर अपराधी लोकप्रिय महिलाओं, सेलेब्स, प्रभावशाली लोगों की तस्वीरें इंटरनेट से जुगाड़ कर उनका उपयोग पैसे उगाही के लिए करते हैं.

  • बुल्ली बाई ऐप पर हाई-प्रोफाइल महिलाओं की सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें चुराकर उन्हें प्लैटफॉर्म पर लिस्ट कर दिया जाता है.

  • ऐप पर प्रोफाइल में महिलाओं की फोटो के साथ दूसरे पर्सनल डीटेल भी शामिल थे, जो महिलाओं की सहमति के बिना बनाये और शेयर किये जा रहे थे.

  • ट्विटर पर बुल्ली बाई ऐप से कई पोस्ट शेयर होते ही सरकार हरकत में आयी और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को ऐसे अपमानजनक पोस्ट तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया.

Bulli Bai और Sulli Deals का कनेक्शन

बुल्ली बाई ऐप पिछले साल इन्हीं वजहों से चर्चा में आये सुल्ली डील्स के तर्ज पर डेवलप किया गया है. सुल्ली महिलाओं के खिलाफ इस्तेमाल किया जाने वाला अपमानजनक शब्द है. चार जुलाई, 2021 को ट्विटर पर सुल्ली डील्स के नाम से कई स्क्रीनशॉट शेयर किये गए थे. इस ऐप में एक टैग लाइन लगी थी- ‘सुल्ली डील ऑफ द डे’ और इसे मुस्लिम महिलाओं की फोटो के साथ शेयर किया जा रहा था. बाद में यह पता चला कि इसे गिटहब पर एक अनजान ग्रुप ने बनाया था.

Github पर बना बुल्ली बाई ऐप ब्लॉक

बुल्ली बाई ऐप को गिटहब पर बनाया गया है. यह एक होस्टिंग प्लैटफॉर्म है, जहां पर ओपन सोर्स कोड का भंडार रहता है. सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बुल्ली बाई ऐप यूजर को गिटहब द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में मुंबई, बेंगलुरु और उत्तराखंड से कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बताया जा रहा है कि इसके तार नेपाल से जुड़े हैं.

Also Read: Bulli Bai App क्या है, कैसे करता है काम, क्यों आया विवादों में, क्या है लेटेस्ट अपडेट?

Next Article

Exit mobile version