Maruti की Baleno और Brezza को मिला Toyota का नाम; जमकर बिकी Glanza, Urban Cruiser

Toyota Glanza और Toyota Urban Cruiser को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. Toyota Glanza औरव Urban Cruiser की बिक्री 1 लाख यूनिट के पार हो गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2022 12:07 PM

Toyota Glanza Urban Cruiser Sale: पॉपुलर कार मेकर कंपनी Toyota को Maruti Suzuki के साथ पार्टनरशिप का बड़ा फायदा मिला है. कंपनी की Toyota Glanza और Toyota Urban Cruiser को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. Toyota Glanza औरव Urban Cruiser की बिक्री 1 लाख यूनिट के पार हो गयी है. इन्हें क्रमशः जून 2019 व सितंबर 2020 में लाया गया था और दोनों मॉडल्स को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी को टियर 2 और 3 शहरों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. Toyota Glanza की अब तक 65,000 और Urban Cruiser की 35,000 यूनिट बेचीं जा चुकी है.

मारुति सुजुकी इंडिया के साथ साझेदारी में पेश

वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने कहा कि उसके प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा और कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर की थोक बिक्री का सम्मिलित आंकड़ा एक लाख इकाई के पार हो गया है. टीकेएम इन दोनों वाहनों को मारुति सुजुकी इंडिया के साथ साझेदारी में पेश करती है. इस समझौते के तहत कंपनी मारुति की बलेनो को ग्लैंजा और विटारा ब्रेजा को अर्बन क्रूजर के ब्रांड नाम से बाजार में बेच रही है. टीकेएम ने एक बयान में कहा कि ग्लैंजा और अर्बन क्रूजर की सम्मिलित थोक बिक्री एक लाख इकाई से अधिक हो चुकी है. जून 2019 में पेश ग्लैंजा की अब तक 65,000 से अधिक इकाइयों की बिक्री हुई है जबकि सितंबर 2020 में उतारी गई अर्बन क्रूजर की अब तक 35,000 से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं.

युवाओं की पसंद

टोयोटा किर्लोस्कर के सहायक उपाध्यक्ष (बिक्री एवं रणनीतिक विपणन) अतुल सूद ने इस उपलब्धि को ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण बताते हुए कहा कि इन दोनों मॉडल के जरिये कंपनी युवा ग्राहकों को एक बढ़िया अनुभव देने में सफल रही है. टीकेएम देश भर में फैले अपने 418 डीलर आउटलेट की मदद से ग्राहक आधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इस दौरान दूसरे एवं तीसरे दर्जे के शहरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Maruti Ertiga की जगह लेने आ रही Toyota Rumion, दोनों के बीच क्या है कनेक्शन

Next Article

Exit mobile version