Toyota ने दिखाई नयी Baby Land Cruiser, शानदार लुक्स और दमदार पॉवर के साथ मचाएगी धमाल

Toyota ने पेश की नयी Land Cruiser FJ, कॉम्पैक्ट साइज, 2.7L इंजन, 4WD सिस्टम और क्लासिक लुक्स के साथ. जानिए कब लॉन्च होगी यह Baby Land Cruiser और क्या खास है इसमें

By Rajeev Kumar | October 24, 2025 8:24 PM

Toyota ने अपनी आइकॉनिक Land Cruiser सीरीज में एक नया मॉडल जोड़ दिया है, Toyota Land Cruiser FJ. यह SUV कंपनी की मशहूर ऑफ-रोडिंग DNA को आगे बढ़ाते हुए कॉम्पैक्ट साइज में पेश की गई है. इसका (Baby Land Cruiser) डिजाइन क्लासिक Land Cruiser जैसा मजबूत और बोल्ड है, लेकिन इसमें मॉडर्न टच भी दिया गया है. Toyota ने इसे Japan Mobility Show 2025 में पेश किया है, और इसका लॉन्च जापान में मिड-2026 के लिए तय है.

कॉम्पैक्ट लेकिन दमदार, डिजाइन और डायमेंशन्स

Land Cruiser FJ को खासतौर पर उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो ऑफ-रोडिंग के शौकीन हैं लेकिन एक कॉम्पैक्ट और प्रैक्टिकल SUV चाहते हैं. इसका डिजाइन रेट्रो और मॉडर्न का बेहतरीन मिश्रण है- चौकोर बॉडी, बोल्ड फ्रंट ग्रिल, राउंड हेडलैम्प्स और मस्कुलर व्हील आर्क्स इसे क्लासिक SUV लुक देते हैं. FJ की लंबाई 4,575mm, चौड़ाई 1,855mm और ऊंचाई 1,960mm है. इसमें 5-सीटर लेआउट दिया गया है. इसका व्हीलबेस Land Cruiser 250 से 270mm छोटा रखा गया है, जिससे इसका टर्निंग रेडियस मात्र 5.5 मीटर है- यानी शहर की सड़कों पर भी इसे आसानी से चलाया जा सकेगा.

दमदार इंजन और परफॉर्मेंस

Toyota Land Cruiser FJ में 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160bhp की पावर और 246Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह इंजन 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (6AT) और फुल टाइम 4WD सिस्टम के साथ आता है. Toyota का कहना है कि इस SUV को खास तौर पर कठिन ऑफ-रोड टेस्टिंग के बाद विकसित किया गया है. इसमें स्ट्रक्चरल ब्रेसेस और हाई बॉडी रिगिडिटी दी गई है, ताकि यह किसी भी टेरेन पर स्थिर और मजबूत रहे.

ऑफ-रोडिंग के लिए बना नया Land Cruiser FJ

Toyota ने इस SUV को अपनी IMV प्लैटफॉर्म सीरीज से रिफाइन किया है, जो अपनी मजबूती और राइड क्वाॅलिटी के लिए जानी जाती है. FJ का सस्पेंशन और व्हील आर्टिकुलेशन 70 Series के बराबर है- यानी यह ऊबड़-खाबड़ रास्तों, रेतीले ट्रेल्स और पथरीले इलाकों में भी बिना किसी दिक्कत के चल सकती है. इस SUV को उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो एडवेंचर पसंद करते हैं लेकिन एक कॉम्पैक्ट, पर्सनल और स्टाइलिश ऑफ-रोडर चाहते हैं.

Land Cruiser की विरासत को आगे बढ़ाते हुए

Toyota की Land Cruiser लाइनअप 70 साल से भी पुरानी है और अब तक 12 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं. Land Cruiser FJ उसी लेगेसी का अगला कदम है, पर इस बार Toyota ने इसे और ज्यादा पर्सनल, फ्यूल-एफिशिएंट और यूथ-फ्रेंडली बनाया है.FJ का डिजाइन यह दिखाता है कि Toyota क्लासिक लुक्स को मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ कैसे जोड़ रहा है. यह SUV खासकर उन लोगों को पसंद आयेगी, जो LandCruiser की रग्डनेस को छोटे साइज में चाहते हैं.

कब लॉन्च होगी और भारत में क्या उम्मीदें हैं?

Toyota Land Cruiser FJ को जापान में मिड-2026 तक लॉन्च करने की योजना है. भारत में इसके आने की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन SUV प्रेमियों में पहले से ही इसके प्रति जबरदस्त उत्साह है. अगर इसे भारत लाया गया, तो इसका मुकाबला Mahindra Thar, Force Gurkha और Maruti Jimny जैसी SUVs से होगा.

शानदार डिजाइन और ऑफ-रोडिंग पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन

Toyota Land Cruiser FJ बेबी लैंड क्रूजर के नाम से चर्चा में है- यह कॉम्पैक्ट साइज, दमदार इंजन, शानदार डिजाइन और ऑफ-रोडिंग पावर का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. अगर आप एडवेंचर और क्लासिक लुक वाली SUV के फैन हैं, तो यह कार आपके दिल पर राज करेगी.

Hyundai Venue का नया मॉडल लॉन्च से पहले कंपनी ने किया टीज, मिलेंगे ये नए अपडेट्स

ओला-उबर के लदनेवाले हैं दिन! आ रही भारत टैक्सी, ड्राइवरों को पूरी कमाई, यात्रियों को सस्ती राइड