Tata Punch vs Nissan Magnite: बजट में कौन सी है बेहतर SUV? जानें पूरी खबर

अगर आप टाइट बजट में अपने लिए एक SUV लेने की सोच रहे हैं तो, आज हम Tata Punch और Nissan Magnite को कंपेयर करने वाले हैं. यह दोनों ही कार 6 लाख के बजट में मौजूद हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 7:13 PM

Tata Punch vs Nissan Magnite: टाटा पंच या फिर निसान मेगनाइट, आखिर कौन सी SUV है ज्यादा बेहतर? अगर आप अपने लिए एक SUV लेने की सोच रहे हैं लेकिन काफी टाइट बजट पर हैं तो इंडियन मार्केट में टाटा पंच और निसान मेगनाइट मौजूद हैं. यह दोनों ही कार्स 6 लाख की रेंज में मौजूद है और लोगों द्वारा काफी पसंद भी की जाती है. इन दोनों ही SUV में छोटा साइज़, बजट फ्रेंडली कीमत और खूबसरत डिजाइन मिल जाता है. इस स्टोरी में हम इन दोनों गाड़ियों की हर डिटेल पर नजर डालने वाले हैं. ताकि, आप अपने लिए एक बेहतर ऑप्शन चुन सकें.

Tata Punch price, features and specifications

Tata की तरफ से आने वाली यह सबसे सस्ती कार है. इस कार को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है. इस कार में कंपनी ने 1199cc इंजन का इस्तेमाल किया है. यह इंजन 86Bhp की पावर और 113nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इस इंजन में आपको 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन देखने को मिल जाता है. Tata Punch के माइलेज की बात करें तो यह कार 18.97 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गयी है. Tata Punch की शुरूआती कीमत 5.83 लाख रुपये है जबकि इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 9.49 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Also Read: Royal Enfield Hunter 350 अगस्त में हो सकती है लॉन्च, Jawa Perak और Honda CB 350 RS से होगा मुकाबला
Nissan Magnite price, features and specifications

Nissan की तरफ से आने वाली कॉम्पैक्ट SUV Magnite को लोग काफी पसंद करते हैं. यह कार दिखने में स्टाइलिश है और इसमें कई तगड़े फीचर्स भी मिलते हैं. इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 999cc का इंजन दिया है. यह इंजन 72bhp की पावर और 96nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. Magnite के माइलेज पर नजर डालें तो या कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर की माइलेज देने में सक्षम है. यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गयी है. अगर आप Nissan Magnite को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें इस कार की शुरूआती कीमत 5.88 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल के लिए 10.56 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे.

Next Article

Exit mobile version