Tata की सबसे सस्ती माइक्रो SUV पंच फेसलिफ्ट लॉन्च, जानिए इसके वेरिएंट्स और फीचर्स

पहले से ज्यादा स्टाइलिश और दमदार फीचर्स के साथ आज Tata Punch Facelift लॉन्च हो गई है. इसमें 6 वेरिएंट्स और 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे. जानिए इसके फीचर्स डिटेल्स में.

By Shivani Shah | January 13, 2026 2:48 PM

Tata Punch Facelift Launched: भारत की सबसे जानी-मानी कार कंपनियों में से एक, टाटा मोटर्स ने अपने सबसे पॉपुलर मॉडल, टाटा पंच के अपग्रेडेड वर्जन टाटा पंच फेसलिफ्ट को आज लॉन्च कर दिया है. 5.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर कंपनी ने इस मॉडल को दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में पेश किया है. फिलहाल सभी वेरिएंट्स के कीमत के बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है. नये अवतार में Punch न सिर्फ लुक के मामले में बदली हुई नजर आ रही है, बल्कि सेफ्टी और परफॉर्मेंस लेवल के मामले में भी काफी अपग्रेड हुई है.

6 वेरिएंट ऑप्शन में लॉन्च हुआ टाटा पंच फेसलिफ्ट

टाटा पंच फेसलिफ्ट को कंपनी ने 6 वेरिएंट में लॉन्च किया है. इसमें Smart, Pure, Pure+, Adventure, Accomplished और Accomplished+ S शामिल है. हर वेरिएंट में जरूरत और बजट के हिसाब से अलग-अलग फीचर्स दिए गए हैं, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार सही ऑप्शन चुन सकते हैं. इस मॉडल की बुकिंग भी आज से शुरू हो चुकी है.

सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे अलग-अलग फीचर्स

  • Punch Facelift Smart बेस वेरिएंट होने के बाद भी सेफ्टी के मामले में काफी दमदार है. इसमें 6 एयरबैग, LED हेडलैंप, ESP (Electronic Stability Program), Eco और City ड्राइव मोड, रिमोट कीलेस एंट्री और iTPMS (इंटेलिजेंट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम) फीचर्स मिलेंगे.
  • दूसरे वेरिएंट Pure में स्मार्ट वेरिएंट के मुकाबले कुछ जरूरी कम्फर्ट फीचर्स भी शामिल किये गए हैं. जैसे रियर AC वेंट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, सेंट्रल आर्मरेस्ट, रियर डिफॉगर और डे-नाइट IRVM फीचर्स जोड़े गए हैं.
  • Pure+ वेरिएंट टेक्नोलॉजी और ड्राइविंग कम्फर्ट पर ज्यादा फोकस करता है. इसमें 8-इंच HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, HD रिवर्स कैमरा, क्रूज कंट्रोल, USB Type-C फास्ट चार्जर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलेंगे.
  • Adventure वेरिएंट में प्रीमियम और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. जैसे 360-डिग्री कैमरा (ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ), पुश-बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर वाइपर और वॉशर, ऑटोमैटिक हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर और 15-इंच व्हील्स शामिल है.
  • Accomplished वेरिएंट ज्यादा स्टाइलिश लुक और प्रीमियम फील ऑफर करेगा. इसमें LED DRLs, LED टेललैंप्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, 10.25-इंच बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट सीट्स के लिए एक्सटेंडेड थाई सपोर्ट और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.
  • Accomplished+ S फेसलिफ्ट का टॉप वेरिएंट है और यह सबसे फुल-लोडेड वेरिएंट है. इसमें कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ LED फॉग लैंप, वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.

वेरिएंट्स की कीमत

अलग-अलग वेरिएंट्स, इंजन ऑप्शन और ट्रांसमिशन के हिसाब से मॉडल की कीमत कि बात करें, तो पेट्रोल इंजन (MT) में Smart वेरिएंट की कीमत ₹5.59 लाख से शुरू होती है, जबकि Pure वेरिएंट ₹6.49 लाख और Pure Plus ₹6.99 लाख में लॉन्च हुई है. Adventure वेरिएंट की कीमत ₹7.59 लाख, Accomplished की ₹8.29 लाख और टॉप-एंड Accomplished Plus S की कीमत ₹8.99 लाख रखी गई है.

पेट्रोल AMT ऑप्शन में Pure Plus ₹7.54 लाख, Adventure ₹8.14 लाख, Accomplished ₹8.84 लाख और Accomplished Plus S ₹9.54 लाख रुपये में पेश की गई है.

वहीं, CNG वेरिएंट की बात करें तो Smart वेरिएंट ₹6.69 लाख, Pure ₹7.49 लाख और Pure Plus ₹7.99 लाख में मिलता है. Adventure CNG की कीमत ₹8.59 लाख है, जबकि Accomplished वेरिएंट ₹9.29 लाख में पेश किया गया है.

इसके अलावा, कुछ CNG वेरिएंट्स में भी AMT ऑप्शन दिया जाएगा. जैसे कि Pure Plus ₹8.54 लाख, Adventure ₹9.14 लाख और Accomplished Plus S ₹ 10.54 लाख रुपये में लॉन्च हुई है. वहीं, Turbo Petrol इंजन Adventure वेरिएंट में ₹8.29 लाख और Accomplished Plus S ₹9.79 लाख में लॉन्च की गई है.

एक्सटीरियर डिजाइन

पहचान बनाई रखने के लिए 2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट में बॉक्सी डिजाइन को बरकरार रखते हुए इसमें कई नये स्टाइलिंग अपडेट्स दिए गए हैं. फ्रंट में SUV को नया और ज्यादा शार्प लुक दिया गया है, जहां अब पहले से स्लिम LED DRLs और नई डिजाइन वाली ग्रिल दी गई है, जो ब्रांड की नई डिजाइन लैंग्वेज से मेल खाता है. इससे Punch का फ्रंट प्रोफाइल ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम नजर आ रहा है.

साइड प्रोफाइल कि बात करें, तो नये 16-इंच अलॉय व्हील्स को छोड़कर, फेसलिफ्टेड Punch का लुक काफी हद तक मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा गया है. वहीं, पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप्स और नया डिजाइन किया गया बंपर दिया गया है, जो SUV के ओवरऑल लुक को फ्रेश बनाता है. कुल मिलाकर, ये बदलाव Punch को अपडेटेड और आकर्षक बनाते हैं, बिना इसके कॉम्पैक्ट और दमदार सब-4 मीटर SUV कैरेक्टर से समझौता किए.

इंटीरियर डिजाइन

2026 Tata Punch Facelift के केबिन में भी कई अपग्रेडस मिलेंगे. हालांकि, इसका ओवरऑल डैशबोर्ड लेआउट पहले जैसा ही रखा गया है. अब इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलता है, जिस पर इल्यूमिनेटेड Tata लोगो दिया गया है, जो केबिन को ज्यादा प्रीमियम फील देता है. इसके अलावा सीटों की अपहोल्स्ट्री को भी नया लुक दिया गया है, जिससे अंदर बैठते ही फ्रेश और मॉडर्न अहसास होता है.

सबसे बड़ा बदलाव एयर-कंडीशनिंग कंट्रोल्स में देखने को मिलता है. अब Punch Facelift में टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल इंटरफेस दिया गया है, जिसमें फिजिकल टॉगल्स भी मौजूद हैं. यह सेटअप न सिर्फ दिखने में एडवांस्ड है, बल्कि इस्तेमाल में भी ज्यादा आसान और सुविधाजनक बनाया गया है. कुल मिलाकर, ये इंटीरियर अपडेट्स Punch को पहले से ज्यादा टेक-लोडेड और प्रीमियम बनाते हैं.

एडिशनल फीचर्स

2026 Tata Punch Facelift में कंपनी ने फीचर्स के मामले में बड़ा अपग्रेड किया है. इसमें 10.25-इंच का अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही SUV में 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी शामिल किए गए हैं. कम्फर्ट के लिए ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री के साथ पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप और सिंगल-पैन सनरूफ भी दी गई है.

सेफ्टी के मामले में भी 2026 Tata Punch Facelift को मजबूत बनाया गया है. इसमें 6 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे जरूरी सुरक्षा फीचर्स मिलने की उम्मीद है. कुल मिलाकर, नए फीचर्स के साथ Punch Facelift अब माइक्रो-SUV सेगमेंट में पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम, सुरक्षित और टेक्नोलॉजी से लैस नजर आती है.

यह भी पढ़ें: SUV और EV की मांग से टाटा मोटर्स ने तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें: 5.20 लाख की ये गाड़ी 15 सालों से कर रही लोगों के दिलों पर राज, जानिए क्यों आज भी है नंबर 1 माइक्रोवैन