Tata की गाड़ियां जल्द हो सकती है महंगी, कंपनी ने कही यह बात

वाहन निर्माता कंपनी Tata अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाली है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो नयी कीमतें 1 जनवरी से लागू कर दी जा सकती है. ऐसे में अगर आप भी टाटा की कोई नयी कार खरीदना चाहते हैं तो यह महीना उसके लिए दिसंबर का महीना अनुकूल साबित हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2022 12:46 PM

Tata Motors Price Hike: कुछ ही समय पहल हमने सुना था कि देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करने वाली है. लेकिन, कीमतें बढ़ने का सिलसिला यहीं नहीं रुका है. ख़बरें आ रही हैं कि आने वाले साल से देश की अपनी वाहन निर्माता कंपनी Tata भी अपनी वहां की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है. इन कीमतों की वृद्धि केवल यात्री वाहनों पर लागू होगी और कंपनी की अगर माने तो साल 2023 से लागू होने वाले उत्सर्जन नियमों के तहत कीमतों को बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है. ऐसे में अगर आप टाटा की कोई कार खरीदना चाहते हैं तो दिसंबर का महीना आपके लिए अनुकूल साबित हो सकता है. बता दें इस महीने कंपनी अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर्स भी दे रही है.

वाहन कंपनी टाटा मोटर्स अगले महीने से अपने यात्री वाहनों (पीवी) की कीमतें बढ़ा सकती है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि वह अपने मॉडलों को एक अप्रैल, 2023 से लागू होने वाले उत्सर्जन नियमों के अनुरूप बनाने के लिए यात्री वाहनों की कीमतें बढ़ाने पर विचार कर रही है.

टाटा मोटर्स के प्रबंध निदेशक (यात्री वाहन-इलेक्ट्रिक वाहन) शैलेश चंद्रा (Shailesh Chandra) ने कहा कि कीमतों में संशोधन से जिंस कीमतों के प्रभाव को भी दूर किया जा सकेगा, जो साल के अधिकांश समय ऊंचे स्तर पर बनी रही हैं.

चंद्रा ने कहा- इस नियामकीय बदलाव का लागत पर भी प्रभाव पड़ेगा. वहीं जिंस कीमतों में नरमी का वास्तविक प्रभाव अगली तिमाही से ही आने वाला है. उन्होंने कहा कि बैटरी की कीमतें भी बढ़ गयी हैं और अभी तक इसका बोझ बाजार पर नहीं डाला गया है. चंद्रा ने कहा कि इन सब उच्च कीमतों के चलते हम भी मूल्य संशोधन पर विचार कर रहे हैं.

बैटरी की कीमतें और नये नियमों ने ईवी खंड को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न मॉडलों को नए उत्सर्जन नियमों के अनुरूप ढालने पर भी लागत आएगी. टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में पंच (Punch), नेक्सन (Nexon), हैरियर (Harrier) और सफारी (Safari) जैसे कई मॉडल बेचती है. यह टियागो ईवी (Tiago EV) और नेक्सन ईवी (Nexon EV) जैसे उत्पादों के साथ इलेक्ट्रिक वाहन खंड की अगुवाई करती है. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version