Suzuki Burgman Electric स्कूटर 18 नवंबर को होगा लॉन्च

Suzuki Burgman Electric Scooter Launch: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेज है. यही वजह है कि बजाज, टीवीएस, ओला सहित कई कंपनियां नये-नये इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं. सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड 18 नवंबर को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2021 11:00 AM

Suzuki Burgman Electric Scooter: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेज है. यही वजह है कि बजाज, टीवीएस, ओला सहित कई कंपनियां नये-नये इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं. इस रेस में सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया लिमिटेड का नाम भी जुड़ने जा रहा है. खबर है कि कंपनी 18 नवंबर को अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने जा रही है.

Suzuki के बाइक और स्कूटर्स इंडियन मार्केट के अनुरूप डिजाइन में बाजार में पहले से मौजूद हैं. ऑटो मार्केट में इन्हें सफलता भी मिली है. सुजुकी से पहले भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स सेगमेंट में Bajaj Auto, TVS Motor का नाम शामिल है. सुजुकी के अागामी इलेक्ट्रिक स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान पहले भी देखा जा चुका है.

Also Read: Bajaj Chetak और TVS iQube में से कौन Electric Scooter है बेस्ट? यहां जानें कीमत और खूबियों में अंतर

Suzuki की नयी इलेक्ट्रिक बाइक की डिजाइन की बात करें, तो यह Burgman Street 125 से मिलता-जुलता होगा. खबरों की मानें, तो यह सुजुकी बर्गमैन का ही इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा. इसमें बड़े हेडलाइट, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, यूएसबी चार्जिंग को शामिल किया गया है.

Suzuki Burgman Electric Scooter के बारे में रिपोर्ट्स हैं कि यह ई-स्कूटर सिंगल चार्ज में 100-120 किमी की रेंज दे सकता है. फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कोई भी जानकारी नहीं दी है. अनुमान है कि इसे लगभग 1.25 लाख रुपये के आसपास बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा.

Also Read: Bajaj Chetak Electric स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगा 95 Km

Next Article

Exit mobile version