भारत में Sony के नए TWS ईयरबड्स यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

सोनी (Sony) ने ग्लोबल मार्केट्स के बाद अब भारत में भी अपने प्रीमियम TWS इयरबड्स (Sony LinkBuds)को लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी का कहना है कि ये बड्स यूजर्स को खास 'Never Off' वियरिंग एक्सपीरियंस देते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2022 3:04 PM

Sony LinkBuds TWS : सोनी (Sony) ने ग्लोबल मार्केट्स के बाद अब भारत में भी अपने प्रीमियम TWS इयरबड्स (Sony LinkBuds) को लॉन्च कर दिया हैं. कंपनी का कहना है कि ये बड्स यूजर्स को खास ‘Never Off’ वियरिंग एक्सपीरियंस देते हैं.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

ये बड्स 5 अलग-अलग साइज के सपोर्टर के साथ आते हैं. ये इन्हें हर इयरशेप के लिए कंफर्टेबल बनाने का काम करते हैं. दमदार साउंड क्वॉलिटी के लिए इनमें 12mm के रिंग ड्राइवर दिए गए हैं. इस सोनी लिंक बड्स यूनीक ओपन रिंग डिजाइन के साथ आते हैं. साइज में ये बेहद छोटे हैं और इनका वजन केवल 4 ग्राम हैं.

सोनी के इन बड्स की कीमत

सोनी लिंकबड्स की कीमत 19,990 रुपये हैं. बड्स को 4 से 12 अगस्त तक प्री-बुक किया जा सकता हैं. इन बड्स को अगर आप प्री-बुक करते हैं, तो आपको ये 19,990 रुपये की बजाय केवल 12,990 रुपये में मिल जाएंगे वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इन बड्स की सेल 13 अगस्त से शुरू होगी इन्हें सोनी के रिटेल स्टोर्स के अलावा ऑफलाइन और ऑनलाइट रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता हैं.

10 मिनट के चार्ज पर 90 मिनट

इसमें दिए गए टच कंट्रोल्स से आप हेडसेट के फंक्शन को कंट्रोल कर सकते हैं. बैटरी लाइफ की बात करें तो Sony Buds को लेकर कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी ईयरपीस पर 5.5 घंटे तक चलती है जबकि चार्जिंग केस के साथ 12-घंटे की बैटरी मिलती हैं. इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट दिया गया हैं. ये 10 मिनट के चार्ज पर 90 मिनट तक प्लेबैक टाइम देता हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. ये SBC और AAC ब्लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करता हैं.

Next Article

Exit mobile version