डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो को प्रोमोट नहीं करेगा स्नैपचैट, हिंसा भड़काने वाला बताया

donald trump, snapchat, america president, POTUS: सोशल मीडिया मंच स्नैपचैट ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो का अपने मैसेजिंग सर्विस पर प्रचार नहीं करेगा. पिछले सप्ताह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्रंप के दो ट्वीट को झूठा दावा करनेवाली जानकारी के तौर पर चिह्नित किया.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 4, 2020 2:48 PM

Snapchat, Donald Trump, Curated Promotion: सोशल मीडिया मंच स्नैपचैट ने कहा कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वीडियो का अपने मैसेजिंग सर्विस पर प्रचार नहीं करेगा. पिछले सप्ताह माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ट्रंप के दो ट्वीट को झूठा दावा करनेवाली जानकारी के तौर पर चिह्नित किया.

इन ट्वीट में, मेल के जरिये फर्जी मत पत्रों का इस्तेमाल करने और चुनावों में व्यापक मतदाता धोखाधड़ी को बढ़ावा मिलने का कथित दावा किया गया है. वहीं, ट्विटर ने ट्रंप के एक ताजा और ट्वीट को फ्लैग कर दिया और कहा कि यह हिंसा को बढ़ावा नहीं देने संबंधी नियमों का उल्लंघन करता है.

Also Read: Twitter ने अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्वीट को पहली बार बताया झूठा, ट्रंप ने ऐसे किया रिएक्ट…

ट्रंप ने काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद मिनियापोलिस में जारी हिंसक प्रदर्शनों के संबंध में ट्वीट करके कहा था, जब लूटपाट शुरू होती है तो गोलीबारी शुरू होती है.

स्नैपचेट ऐप पर अब डिस्कवर सेक्शन में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट नहीं दिखेंगे, इस सेक्शन में समाचार और बड़ी हस्तियों के पोस्ट दिखते हैं. ऐप पर ट्रंप का अकाउंट मौजूद रहेगा और जो भी कोई इसे खोजेगा या फॉलो करेगा, उसे उनका अकाउंट भी दिखेगा. कंपनी ने एक बयान में बुधवार को कहा कि डिस्कवर पर हम उस आवाज को बढ़ावा नहीं देंगे, जो नस्ली हिंसा और अन्याय को बढ़ावा देती है और समाज में इसके लिए कोई जगह नहीं है.

Also Read: Twitter Fleet Feature: ट्विटर पर ट्वीट ही नहीं, फ्लीट भी करें

बताते चलें कि इससे पहले माइक्र ब्लॉगिंग साइट ट्विटर भी डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट को लेकर सख्ती दिखा चुका है. ट्विटर ने ट्रंप के कुछ ट्वीट पर फैक्ट चेक की वॉर्निंग लगा दी है. अश्वेत जार्ज फ्लॉयड की हत्या पर बीते हफ्ते ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा था, जब लूटपाट शुरू तो शूटिंग भी शुरू.

ट्विटर ने इस ट्वीट पर वॉर्निंग लेबल लगा दिया था. उसने कहा कि यह ट्वीट हिंसा को महिमामंडित करता है, जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन है. बता दें कि जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद देश हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ.

Posted By – Rajeev Kumar

Next Article

Exit mobile version