स्मार्टफोन, टीवी और लैपटॉप हो सकते हैं महंगे, वजह बड़ी भयानक है

Smartphone, Smart TV, Laptop Price in India: कोरोना वायरस फिर से सक्रिय होने लगा है. इसका सीधा असर स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतों पर देखने को मिल सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2022 2:29 PM

Smartphone, Smart TV, Laptop Price in India: कोरोना वायरस फिर से सक्रिय होने लगा है. इस जानलेवा वायरस से संक्रमित होनेवाले लोगों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है और कोरोना के फिर से बढ़ते मामलों का सीधा असर स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. जी हां, कोरोना संक्रमण की वजह से चीन के कई शहरों में फिर से लॉकडाउन लगाया गया है.

चीन का टेक हब मानेे जानेवाले शेनझेन क्षेत्र (Shenzhen in China) में कोरोना वायरस के मामलों में आये उछाल के बाद लॉकडाउन से टीवी, लैपटॉप और स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ सकती हैं, क्योंकि यह क्षेत्र दुनिया में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स (electronics products) के सबसे बड़े सप्लायर्स में गिना जाता है. IDC के शोध निदेशक नवकेंद्र सिंह के मुताबिक, भारत के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति का लगभग 20 से 50 फीसदी तक चीन के शेनझेन से आता है.

Also Read: 1249 रुपये में यह धांसू 5G Smartphone खरीदने का मौका, ऐसे लगाएं मौके पर चौका

इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (International Data Corporation) रिसर्च डायरेक्टर नवकेंद्र सिंह ने कहा कि अगर कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन जैसे हालात फिर से पैदा होते हैं, तो निश्चित रूप से इसका असर तमाम तरह के इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर पड़ना लाजिमी है. प्रोडक्ट्स की लागत बढ़ रही है और बढ़ती कीमतों का बोझ सीधे उपभोक्ताओं पर पड़ेगा. वहीं, काउंटरपॉइंट रिसर्च (Counterpoint Research) के शोध निदेशक तरुण पाठक का मानना है कि अगर लॉकडाउन 20 मार्च से आगे बढ़ता है तो कीमतें बढ़ना शुरू हो जाएंगी. स्मार्टफोन की कीमतें 5-7 फीसदी तक बढ़ सकती हैं.

Also Read: 12 हजार रुपये वाले Samsung के इस फोन ने कैसे बजा दी iPhone की बैंड? पढ़ें पूरी खबर

Next Article

Exit mobile version