भारत में फेवरिट टूरिस्ट प्लेस बने धार्मिक स्थल, 2019 के बाद लोगों में बढ़ी दिलचस्पी

Favorite Tourist Destination: भारत के धार्मिक स्थल अब सैर-सपाटा करने वाले लोगों के लिए सबसे फेवरिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गए हैं. मेकमाईट्रिप इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के लोगों में धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है और अब वे इन स्थानों पर सैर-सपाटा करना अधिक […]

By KumarVishwat Sen | April 23, 2024 10:12 AM

Favorite Tourist Destination: भारत के धार्मिक स्थल अब सैर-सपाटा करने वाले लोगों के लिए सबसे फेवरिट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गए हैं. मेकमाईट्रिप इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के लोगों में धार्मिक स्थलों की यात्रा करने की दिलचस्पी काफी बढ़ गई है और अब वे इन स्थानों पर सैर-सपाटा करना अधिक पसंद कर रहे हैं. सैर-सपाटा के लिए टूरिस्ट प्लेस पर जाने वाले लोग फिलहाल अयोध्या, उज्जैन, बद्रीनाथ, केदारनाथ, ऋषिकेश, काशी, वैष्णो देवी, श्वेतबाण रामेश्वरम, गंगासागर आदि स्थानों की यात्रा करने में अधिक रुचि दिखा रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन स्थानों पर यात्रा करने से पहले लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जानकारी हासिल कर रहे हैं और 2019 के बाद इन धार्मिक स्थलों की यात्रा करने वालों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है.

आध्यात्मिक पर्यटन में 97 फीसदी की वृद्धि

मेकमाईट्रिप इंडिया ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट में उसके मंच के 10 करोड़ से अधिक एक्टिव यूजर्स से प्राप्त जानकारी और उनकी जिज्ञासाओं पर गौर करने के बाद यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट से पता चला कि 2019 के बाद से एक साल में तीन से अधिक यात्राएं करने वाले लोगों की संख्या में 25 फीसदी की वृद्धि हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, आध्यात्मिक यात्राओं में बढ़ती रुचि इसकी मुख्य वजह रही. आध्यात्मिक पर्यटन संबंधी जानकारी हासिल करने की गतिविधि में 2021 की तुलना में 2023 में 97 फीसदी की वृद्धि देखी गई.

अयोध्या जाने वालों की संख्या में 585 फीसदी की बढ़ोतरी

रिपोर्ट में कहा गया है कि छोटे तथा मझोले शहरों में धार्मिक महत्व वाले स्थलों की जानकारी हासिल करने के मामलों वृद्धि देखी जा रही है. अयोध्या में 2022 की तुलना में 2023 में 585 फीसदी की भारी वृद्धि हुई है। इसी तरह उज्जैन और बद्रीनाथ को लेकर की गई खोज में क्रमशः 359 फीसदी और 343 फीसदी की वृद्धि देखी गई. रिपोर्ट में पाया गया कि सप्ताहांत में घूमने वाले डेस्टिनेशन में जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बारे में 2022 की तुलना में 2023 में 131 फीसदी अधिक जानकारी बटोरी गई. ऊटी और मुन्नार जैसे हिल स्टेशन भी लोकप्रिय विकल्प हैं.

दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर टॉप थ्री डेस्टिनेशन

रिपोर्ट में अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की भी जानकारी दी गई. दुबई, बैंकॉक और सिंगापुर टॉप तीन सबसे अधिक खोजे गए गंतव्य बने हुए हैं, जबकि लंबी दूरी की यात्रा के लिए लोगों ने सबसे अधिक लंदन, टोरंटो और न्यूयॉर्क में रुचि दिखाई. रिपोर्ट में कहा गया है कि हांगकांग, अल्माटी (कजाकिस्तान), पारो (भूटान), बाकू (अजरबैजान), डा नांग (वियतनाम), त्बिलिसी (जॉर्जिया) जैसे डेस्टिनेशन के बारे में 2023 में लोगों की रुचि उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है. लीक से हटकर स्थानों में रुचि बढ़ रही है. इसके अलावा, फैमिली टूर की बुकिंग तेजी से बढ़ रही है. इसमें 2022 की तुलना में 2023 में 64 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. इसी अवधि में एकल यात्रा की बुकिंग में 23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

चांद-सितारों की सैर कराने आ रही Mahindra की नई गाड़ी, 29 अप्रैल को धमाकेदार एंट्री

1 लाख रुपये सस्ती हो गई Maruti Fronx कार, जीएसटी में भी छूट का लाभ

ये है, ‘क्रिएटिविटी ऑफ अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल’, बंदे ने Wagon R के साथ क्या कर दिया?

Next Article

Exit mobile version