Reliance Jio के इन डेटा ऐड-ऑन पैक के साथ जी भर कर इंटरनेट सर्फिंग

Jio Add On Data Pack, Best Jio Data Pack, Reliance Jio, Jio Recharge Pack, Jio Prepaid Pack : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो अपने सभी ग्राहकों की जरूरत के लिए अलग-अलग बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान समय-समय पर पेश करती है. कंपनी ने हाल ही में 401 रुपये, 2599 रुपये और 2399 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 5, 2020 10:57 PM

Reliance Jio, Jio Add On Data Pack, Best Jio Data Pack : मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस जियो अपने सभी ग्राहकों की जरूरत के लिए अलग-अलग बेनिफिट्स वाले प्रीपेड प्लान समय-समय पर पेश करती है. कंपनी ने हाल ही में 401 रुपये, 2599 रुपये और 2399 रुपये वाला प्रीपेड पैक लॉन्च किया है.

आपको बता दें कि जियो के पास ऐसे डेटा ऐड ऑन प्लान भी हैं, जो यूजर्स की डेटा की जरूरत को पूरा करते हैं. अगर आपका इंटरनेट खपत ज्यादा है और आप एक्स्ट्रा डेटा चाहते हैं तो ये डेटा ऐड-ऑन प्लान आपके काम आयेंगे.

612 रुपये वाला ऐड-ऑन डेटा प्लान

रिलायंस जियो के 612 रुपये वाले पैक में कंपनी 51 रुपये के 12 वाउचर्स देती है. हर वाउचर की वैलिडिटी यूजर के मौजूदा प्रीपेड प्लान जितनी ही होती है. एक वाउचर में 6 जीबी डेटा मिलता है. 6 जीबी डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है. वाउचर में जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलते हैं. जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है. जियो 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मुफ्त दे रही है.

Also Read: Jio Plan: 11 रुपये में जियो दे रहा इतना 4G Data

1004 रुपये वाला ऐड-ऑन डेटा प्लान

रिलायंस जियो के इस पैक की वैलिडिटी 120 दिन है. इस पैक में कुल 200 जीबी डेटा मिलता है. एक बिल चक्र में 50 जीबी डेटा इस्तेमाल करने के लिए मिलता है. मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. इसके साथ ही, जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है. 1 साल के लिए 399 रुपये की कीमत वाला मुफ्त डिज्नी+ हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.

1206 रुपये वाला ऐड-ऑन डेटा प्लान

रिलायंस जियो के इस पैक की वैलिडिटी 180 दिन है और इसमें कुल 240 जीबी डेटा मिलता है. एक बिल चक्र में 40 जीबी डेटा की सुविधा यूजर्स ले सकते हैं. तय डेटा के बाद स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. इसके साथ ही, जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी इस पैक में ऑफर किया जाता है. जियो के इस पैक में 399 रुपये की कीमत वाले डिज्नी+हॉटस्टार का 1 साल का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है.

1,208 रुपये वाला ऐड-ऑन डेटा प्लान

रिलायंस जियो के इस डेटा-ऐड ऑन पैक की कीमत 1,208 रुपये है. पैक की वैलिडिटी 240 दिन है. इस पैक में कुल 240 जीबी हाई-स्पीड डेटा मिलता है. 30 जीबी डेटा हर साइकल में मिलता है इसके बाद डेटा स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है. जियो के इस पैक में वॉइस या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलते. जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त है. इसके अलावा डिज्नी+हॉटस्टार का मुफ्त 1 साल का सब्सक्रिप्शन भी इस पैक में मिलता है.

Also Read: Reliance Jio के इन लॉन्ग टर्म प्लान्स में बंपर डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स के साथ में मिलते हैं कई और बेनिफिट्स

Next Article

Exit mobile version