profilePicture

Portronics Kronos Beta स्मार्टवॉच लॉन्च, 7 दिनों की बैटरी लाइफ, ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक से है लैस, कीमत…

New Smartwatch Launch: पोर्ट्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी नयी स्मार्टवॉच Portronics Kronos Beta को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ सात दिनों की बैटरी लाइफ है. Kronos Beta वॉटर और डस्ट प्रूफ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 12:52 PM
an image

New Smartwatch Launch: पोर्ट्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपनी नयी स्मार्टवॉच Portronics Kronos Beta को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टवॉच में रियल टाइम हर्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ सात दिनों की बैटरी लाइफ है. Kronos Beta वॉटर और डस्ट प्रूफ है. साथ ही, इसमें 100 वॉच फेसेज का सपोर्ट है. इसके अलावा, इसमें Portronics Kronos Beta में ऑफलाइन म्यूजिक प्लेबैक का भी ऑप्शन दिया गया है. इसके लिए इसमें इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है.

Portronics Kronos Beta फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • टच सपोर्ट के साथ 1.28-इंच टीएफटी राउंड-शेप डिस्प्ले

  • 512MB की ऑनबोर्ड स्टोरेज

  • 300 गाने तक स्टोर करने की सुविधा

  • एक्टिविटी और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए क्रोनोस बीटा 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग

  • दौड़ने, चलने, लंबी पैदल यात्रा और सीढ़ी कदम जैसी गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए 10 स्पोर्ट्स मोड

  • 100 से ज्यादा वॉच फेस, कम्पैटिबल ऐप यूज करके अपना फेस बनाने की क्षमता

  • ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी सपोर्ट

  • एल्युमिनियम और पॉलीकार्बोनेट IP68-सर्टिफाइड बॉडी

  • कुछ हद तक धूल और पानी से सुरक्षा

  • 240mAh बैटरी पैक सात दिनों तक की बैटरी लाइफ

  • बिल्ट-इन बैटरी का चार्जिंग टाइम एक घंटा

Portronics Kronos Beta कीमत और उपलब्धता

पोर्ट्रोनिक्स क्रोनोस बीटा स्मार्टवॉच को कंपनी ने 3,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ पेश किया है. यह स्मार्टवॉच ब्लैक, ग्रे और रोज पिंक कलर में मिलेगी. इसे पोर्ट्रोनिक्स के ऑफिशियल साइट्स के साथ-साथ विभिन्न ऑनलाइन पोर्टल्स से भी खरीदा जा सकता है.

Also Read: 108MP कैमरा, 8GB रैम वाला 50 हजार का Mi 10 स्मार्टफोन सिर्फ 32,999 में घर ले आएं

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Automobile news

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version