Auto Sales: सेमीकंडक्टर की कमी से ऑटो सेक्टर को तगड़ा झटका, पिछले महीने 11% घटी पैसेंजर व्हीकल की बिक्री

फाडा ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी का संकट अब भी बना हुआ है. यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 10.91 फीसदी गिरकर 2,44,639 इकाई पर आ गई...

By Agency | January 5, 2022 10:38 PM

Auto Sales: वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने बुधवार को कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दिसंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 11 फीसदी की गिरावट आयी है.

फाडा ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी का संकट अब भी बना हुआ है. यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले महीने 10.91 फीसदी गिरकर 2,44,639 इकाई पर आ गई, जो दिसंबर 2020 में 2,74,605 इकाई थी.

Also Read: Maruti Tata Hyundai ने 2021 में लॉन्च की 10 लाख रुपये से सस्ती ये कारें

फाडा के अध्यक्ष विनकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा कि दिसंबर के महीने में आमतौर पर अधिक बिक्री होती है क्योंकि विनिर्माता वर्ष बदलने के मद्देनजर वाहनों की बिक्री के लिए काफी छूट देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और खुदरा बिक्री निराशाजनक रही.

उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी की समस्या बनी हुई है जिसकी वजह से बड़ी संख्या में बुकिंग के बावजूद बिक्री कम रही. पिछले महीने दो पहिया वाहनों की बिक्री भी कम रही. दिसंबर 2021 में 11,48,732 वाहनों की बिक्री हुई, जो दिसंबर 2020 में हुई कुल 14,33,334 वाहनों की बिक्री के मुकाबले 19.86 फीसदी कम है.

हालांकि दूसरी ओर व्यावसायिक वाहनों की खुदरा बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले 13.72 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. पिछले महीने कुल 58,847 वाहन बिके जबकि दिसंबर 2020 में 51,749 वाहन बिके थे. पिछले महीने विभिन्न प्रकार के कुल 15,58,756 वाहनों की खुदरा बिक्री हुई, जो दिसंबर 2020 में बिके 18,56,869 वाहनों के मुकाबले 16.05 फीसदी कम है.

Also Read: Maruti Suzuki लायेगी यह नयी SUV, Hyundai और Tata से है मुकाबला

Next Article

Exit mobile version