NEET 2022: नीट परीक्षा देने वाली महिला अभ्यर्थियों को होटल किराये में विशेष छूट देगी OYO

यह छूट हासिल करने के लिए महिला अभ्यार्थी ओयो के ऐप पर छूट कोड 'एनईईटीजेएफ' डालकर रियायत पा सकती हैं.

By Agency | July 13, 2022 6:26 PM

OYO, NEET 2022, Discount: ओयो ने ‘नीट-2022’ की परीक्षा देने वाली महिला अभ्यर्थियों को होटल किराये में विशेष छूट देने की घोषणा की है. ओयो ने बुधवार को बयान में कहा कि परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग जगहों पर यात्रा करने वाली महिलाओं को होटल कमरे के किराये में 60 प्रतिशत तक की रियायत दी जाएगी.

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) देशभर के 497 शहरों में अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 17 जुलाई को आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 18 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के भाग लेने की उम्मीद है.

आतिथ्य प्रौद्योगिकी कंपनी ओयो के अनुसार, यह विशेष छूट 16 और 17 जुलाई- दो दिन के लिए मान्य रहेगी. यह छूट हासिल करने के लिए महिला अभ्यार्थी ओयो के ऐप पर छूट कोड ‘एनईईटीजेएफ’ डालकर रियायत पा सकती हैं.

Also Read: Microsoft और OYO ने मिलाया हाथ, साथ मिल कर यात्रा उद्योग को डिजिटल रूप से बदलेंगे

Next Article

Exit mobile version